बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता;सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः डीएम
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा जिलाधिकारी, सारण अमन समीर ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की और शिकायतों का निवारण किया.
उन्होंने लोक शिकायत के कुल 09 मामलों की सुनवाई की, जिसमें 04 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया तथा शेष 05 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निदेश दिया.
श्री समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है. लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें.
यह भी पढ़े
बच्चों के बीच वितरित हुई लेखन व पाठ्य सामग्री
शिवालयों में हर,हर महादेव के नारे गूंज उठे
भारतीय खाद्य निगम किसानो से खरीद करेगा गेहूँ, करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण
ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बाल बसेरा सेवा संस्थान में मनाया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमती कविता श्रीवास्तव हुई सम्मानित
पानापुर की खबरें : प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी