ऐसा मजाक बर्दाश्त नहीं,माफी मांगे कुणाल कामरा- CM फडणवीस

ऐसा मजाक बर्दाश्त नहीं,माफी मांगे कुणाल कामरा- CM फडणवीस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

वो गद्दार है, कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा-उद्धव ठाकरे

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। अब महाराष्ट्र के सीएम और NCP नेता अजीत पवार ने कुणाल कामरा को जवाब दिया है, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कुणाल कामरा को शिवसेना नेता के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कॉमेडी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन किसी का अपमान करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की लो लेवल की कॉमेडी और उपमुख्यमंत्री का अपमान करना ठीक नहीं है। ऐसा मजाक बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

कौन गद्दार है और कौन…

एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के ‘गद्दार’ कटाक्ष का जवाब देते हुए,

फडणवीस ने कहा, उन्हें यह बताना चाहिए कि महाराष्ट्र के लोगों को 2024 के चुनावों में दिखाना चाहिए कि कौन ‘गद्दार’ (देशद्रोही) है और कौन नहीं। लोगों ने फैसला कर लिया है कि बाल ठाकरे की विरासत किसके पास है।’ आप इस तरह के संविधान को दिखाकर अपनी गलती को सही नहीं ठहरा सकते। संविधान हमें स्वतंत्रता देता है लेकिन यह गलत है, आप दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण नहीं कर सकते। इसकी सीमाएं हैं।’

क्या था मामला?

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद भड़के शिवसैनिकों ने जहां शो का आयोजन किया गया था, वहां धावा बोल दिया था। दरअसल एक होटल में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार बोला था। इस टिप्पणी के बाद से महाराष्ट्र सरकार भड़क गई है।

  • कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने शो में एक गाना गाया, दावा किया जा रहा है कि इस गाने में उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का अपमान किया है।
  • साल 1997 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ आई थी। इस फिल्म का गाना ‘भोली सी सूरत’ भी लोगों की जुबां पर बस गया था।
  • कुणाल कामरा ने इसी गाने का एक पैरोडी वर्जन तैयार किया। इसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ जैसा तंज कसा।

जो अधिकार में हैं वही बोलें-अजीत पवार

वहीं अजीत पवार ने भी कुणाल कामरा पर टिप्पणी की है, उन्होंने कहा, सभी को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए ताकि पुलिस को हस्तक्षेप करने की जरूरत न पड़े। किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। सभी को अपने अधिकारों के भीतर बोलना चाहिए। मतभेद हो सकते हैं।

कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोमवार को शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें निरुपम ने आरोप लगाया कि जहां यह शो रिकॉर्ड किया गया था, उसकी बुकिंग का पैसा उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से आया था। इसी कारण एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया गया है। निरुपम ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एकनाथ शिंदे को अपना आशीर्वाद दिया है। मगर कुणाल कामरा ने आरोप इस वजह से लगाए, क्योंकि संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने उन्हें पैसे दिए हैं।

निरुपम ने साझा की फोटो

संजय निरुपम ने हैबिटेट पर संजय राउत के साथ कुणाल कामरा की एक फोटो भी दिखाई। कहा कि यह फोटो कामरा की पिछली सीरीज ‘या कुणाल’ से है। इसमें उन्होंने यूबीटी नेता संजय राउत का इंटरव्यू लिया था।

कांग्रेस के इकोसिसस्टम का हिस्सा

निरुपम का आरोप है कि कामरा “राहुल गांधी और कांग्रेस इकोसिस्टम” का हिस्सा हैं। वे वामपंथी विचारधारा के व्यक्ति हैं और संजय राउत के करीबी दोस्त हैं। पहले वे राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करते हैं और फिर संजय राउत के साथ उनकी तस्वीर आती है, वे शरद पवार और सुप्रिया सुले से भी मिलते हैं। और अब स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर हमारे सर्वोच्च नेता एकनाथ शिंदे पर बेहद घटिया टिप्पणी की।

गुरुग्राम आकर सबक सिखा सकते हैं

निरुपम ने कहा कि पहले कुणाल कामरा का मुंबई में घर था। मगर अब वे अपना घर बेचकर चले गए हैं। अब वे गुरुग्राम में रहते हैं। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो हम गुरुग्राम आकर उन्हें सबक सिखा सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!