Breaking

सुधांशु रंजन ने अपने जन्मदिन को विशेष बनाने का लिया निर्णय लिया 

सुधांशु रंजन ने अपने जन्मदिन को विशेष बनाने का लिया निर्णय लिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

समाज में सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से मांझी सीएचसी में प्रसूता और नवजात को किया सम्मानित: सुधांशु रंजन

दुर्गा पूजा के सप्तमी को सिमरन ने नवजात को दिया जन्म तो राजद नेता ने किया सम्मानित:

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी,  (बिहार):

“दुर्गा पूजा का यह पर्व मातृत्व और नारी शक्ति का प्रतीक है। इस दिन माताओं और कन्याओं को सम्मानित करना हमारे लिए एक आवश्यक कार्य है।” उक्त बातें राजद नेता सुधांशु रंजन ने मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रसूता महिला को कपड़ा देकर सम्मानित करने के दौरान कही। इस अवसर पर सुधांशु रंजन ने कहा कि यह साड़ी केवल एक वस्त्र नहीं है, बल्कि यह मातृत्व के सम्मान और महिलाओं के संघर्ष का प्रतीक है।

हर महिला जो मातृत्व का अनुभव करती है, वह अपने परिवार और समाज के लिए एक प्रेरणा होती है। समाज में महिलाओं के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए और उनकी आवाज को सुनना चाहिए। जन्मदिन के अवसर पर इस तरह का आयोजन केवल माताओं के सम्मान के लिए नहीं, बल्कि यह एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया है। कि नारी शक्ति का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में माताओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बढ़ाने में मदद करते हैं। फिलहाल शारदीय नवरात्रि का समय चल रहा है और दुर्गा पूजा के सप्तमी को सिमरन ने नवजात को दिया जन्म दी है। जो मातारानी की कृपा से जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वास्थ्य है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी जानकारी मिली तो जन्मदिन के अवसर पर माता और बच्ची को सम्मानित करने का सुअवसर मिला है। इस दौरान राजद नेता सुधांशु रंजन, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) विवेक कुमार ब्याहुत और मुन्ना सिंह सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

अरवल पुलिस ने ट्रक पर लोड 540 किलो गांजा किया बरामद 

दरभंगा में लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

बड़ी घटना की साजिश कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में रेलवे रैक प्वाइंट से हुई गिरफ्तारी

पटना पुलिस ने मधेपुरा से अपहृत दो युवकों को किया बरामद, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार CRPF के 2 जवानों की हत्या का था आरोपी, 12 सालों से चल रहा था फरार

मर्डर को एनकाउंटर बताने वाले डीएसपी को  मिला उम्रकैद की सजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!