बिहार में उगाया जा रहा है शुगर फ्री आम, जानिए इस आम की खासियत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार का मुजफ्फरपुर शहर अपनी लीची के लिए देश-दुनिया में खूब मशहूर है। लेकिन, इन दिनों मुजफ्फरपुर की चर्चा लीची के साथ-साथ यहां उगने वाले शुगर फ्री आम की वजह से भी खूब हो रही है।
दरअसल गर्मी के मौसम में आम खाना हर कोई पसंद करता है। फलों का राजा कहे जाने वाले आम की एक से बढ़कर एक किस्में बाजार में उपलब्ध हैं।
लेकिन, आम की मिठास की वजह से शुगर के मरीजों के लिए इस फल को खाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अब बिहार के एक किसान की बदौलत शुगर के मरीज भी आम का लुत्फ उठा पाएंगे।