चीनी मिल प्रबंधन ने सत्र समापन के लिए चिपकाई नोटिस
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारत सूगर मिल सिधवलिया में गन्ने की पेराई सत्र 2022-23 के समापन के लिए पहली नोटिस चिपका दी गई है। नोटिस के माध्यम से किसानों से अपील की गई है कि गन्ने की चालान फ्री करने के बावजूद मिल को क्षमता के अनुरूप गन्ने की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।
ऐसे में मिल संचालन जारी रखने में नुकसान उठानी पड़ रही है। नोटिस के माध्यम से मिल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों के पास बीज के अलावे गन्ना उपलब्ध है। वे तत्काल खेतों में लगी अपनी गन्ने की आपूर्ति करें। ताकि उनका गन्ना तौल के बाद किसानों को बैंक एकाउंट के जरिए समर्थन मूल्य दिया जा सके।
मील प्रबंधन ने यह भी कहा है कि नोटिस के बावजूद यदि किसान मिल प्रबंधन में गन्ने की आपूर्ति नहीं कर पाते हैं। तो अवशेष गन्ने के लिए मिल प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा।
गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष आरके सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे शीघ्र अपने गन्ने की आपूर्ति मिल परिसर तक करें। मिल प्रबंधन ने किसानों से उन्नत प्रजाति की बीज से अधिक से अधिक रकवे में गन्ने की खेती करने की अपील की है।
[
यह भी पढ़े
बिहार के राज्यपाल पहुंचे बांका, हुआ जोरदार स्वागत
बार एसोसिएशन बाराबंकी ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
भोजपुरी महोत्सव सह कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
भगवानपुर हाट की खबरें ः बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत मचा कोहराम