मौत के मामले में चीनी मिल प्रबंधन ने जारी किया फुटेज
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल में 25 दिसंबर की रात गन्ना किसान की हुई मौत के मामले में मिल प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जारी किया है। 25 नवंबर की रात चीनी मिल में गन्ना लेकर पहुंचे पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया थाने के हुसैनी गांव के किसान ब्रजकिशोर प्रसाद की मौत गेस्ट हाउस में हो गई थी।
किसान के पुत्र अंकुश कुमार ने मिल प्रबंधन पर साजिश के तहत मौत होने का मामला दर्ज कराया था। सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मिल प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालना शुरू किया। एजीएम आशीष खन्ना ने बताया कि फुटेज के अनुसार गन्ना किसान अकेले गेस्ट हाउस की तरफ जा रहे थे।
तबीयत खराब होने की सूचना जब मिल प्रबंधन को मिली तो उन्हें चिकित्सकीय व्यवस्था कराई गई। इस बीच किसान की मौत हो गई। मिल प्रबंधन इसे स्वाभाविक मौत का मामला बता रहा है जबकि प्राथमिकी के अनुसार साजिश के तहत किसान की मौत हुई है।
हालांकि मौत की सूचना मिलने पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद मिल प्रबंधन पर साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया है। मिल प्रबंधन का दावा है कि जांच के बाद मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
यह भी पढ़े
23 वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर 18 में ब्रह्मस्थान के सक्षम को मिला गोल्ड मेडल
पाकिस्तान तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया, 4 आम नागरिक मारे गए
सारण जिले में 9 जनवरी को आंएगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
रघुनाथपुर : ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग
गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी
देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर
हल्द्वानी में नहीं चलेगा बुलडोजर-SC
अजीत उपाध्याय बने भारत जोड़ो यात्रा में यात्रा कोऑर्डिनेटर