सिधवलिया चीनी मिल में गन्ने की पेराई सत्र का किया गया शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारत सूगर मिल्स सिधवलिया में गन्ने की पेराई सत्र 2021-22 का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को किया गया निर्धारित समय के अनुसार 11 बजकर 40 मिनट बजे डोंगा में गन्ना डालकर की गई।
इसके पहले मिल परिसर में घंटों पूजा-अर्चना एवं हवन किया गया। पूजा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मिल महाप्रबंधक शशि केडिया ने बताया कि इस वर्ष पेराई सत्र के लिए पचास लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिल के आरक्षित एवं अनारक्षित क्षेत्र में बाढ़ एवं अत्यधिक बारिश को लेकर गन्ने की फसल सूख गई है।
जिसके चलते पेराई सत्र का टारगेट भी कम किया गया है। डोंगा पर पहला गन्ना गिराने वाले किसान को सम्मानित भी किया गया। पेराई सत्र शुभारंभ के बाद किसानों को एसएमएस पद्धति से गन्ने की ढुलाई के लिए चालान निर्गत किया जा रहा है। वैरायटी तथा अन्य प्रभेद के गन्ने की आवग शुरू हो गई है।
किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मिल के कर्मियों एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रबंधन की ओर से दिया गया है। पेराई सत्र के साथ ही मिल से 18 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है।
पेराई सत्र शुभारंभ के दौरान टेक्निकल मैनेजर ओमप्रकाश सिंह, एजीएम आशीष खन्ना, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश सिंह गोसाई, गन्ना विभाग के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, मनीष जायसवाल, डॉ महेश प्रसाद सिंह, डॉ कृष्ण बिहारी यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर के घर पर छापा, ड्रेनेज पाइप से 13 लाख रुपए निकले
घर के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो हो गई चोरी, देखते रह गये घरवाले
महिला डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर चला रहा था सेक्स रैकेट, छात्रा ने किया खुलासा
महिला के साथ दरिंदगी, गला घोंटकर हत्या, प्राइवेट पार्ट को आग से जलाया, नाबालिग गिरफ्तार
जीरादेई पहुँचे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री
धर्म बदलकर सेक्स रैकेट चला रहा था बांग्लादेशी दलाल, 10 साल में 5000 से ज्यादा लड़कियों की सप्लाई
शादी से लौट रहे युवक का अपराधियों ने किया ऐसा हाल कि पहचानना हो गया मुश्किल
जयमाला के समय दूल्हे को देखकर भड़की दुल्हन, बोली- काले लड़के से नहीं करूंगी विवाह