सुजीत कुमार अमनौर के हुए नए थानाअध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार ):
सारण जिले के अमनौर थाना में सुजीत कुमार ने नए थाना अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।इसके पूर्व ये दाउदपुर थाना में पदस्थापित थे।शनिवार की देर संध्या अमनौर पहुँच सबसे पहले उन्होंने माता बैष्णव देवी गुफा मंदिर पहुँच माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया।तब जाकर थाना में योगदान लिया। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं और उच्चको के बिरुद्ध अभियान चलाकर उनपर अंकुश लगाना पहली प्रथमिकता होगी।ब्यवसाइयो को बैक से राशि ले जाने लाने में पुलिस की सहयोग रहेगी,दलालों उच्चको नजर बनी रहेगी।
सड़क दुर्घटना में एक बृद्ध हुआ घायल,छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार ):
एसएच104 अमनौर भेल्दी मुख्य पथ के बीच तेज गति में आर रही बस ने एक साइकिल सवार बृद्ध को मारी ठोकर,ठोकर लगने से सड़क पर गिरकर बृद्ध ब्यक्ति तड़पता रहा,बस फरार हो गया।घटना रविवार की संध्या का है।स्थानीय गर्मिनो के प्रयास से घायल ब्यक्ति को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगा गया।जहाँ इनकी स्थिती दैनीय देख डॉ ने छपरा रेफर कर दिया।घायल बृद्ध विशुनपुरा गांव के देवेंद्र सिंह 50 वर्ष बताया जाता है।परिजनों का कहना है कि घर से साइकिल सवार होकर धरहरा मठिया के बाजार जा रहे थे।इस दौरान सामने से आ रही बस गाड़ी ने ठोकर मार दिया।जिससे ये बुरी तरह घायल हो गए।
यह भी पढ़े
बिहार से जुड़ा मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार रखने वाले का तार
नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?
बिहार में जमुई के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश.
पांच साल की बच्ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार
बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली