सुजीत कुमार बने कलवार ब्याहुत युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

सुजीत कुमार बने कलवार ब्याहुत युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)

अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा की नई युवा इकाई के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया । महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार भगत जी द्वारा श्री सुजीत कुमार जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया।

श्री कुमार मूल रूप से गोपालगंज जिला अन्तर्गत नेचुआ जलालपुर के निवासी है। इनकी शुरुआती शिक्षा गांव से ही प्रारंभ हुई। उसके बाद इन्होंने देश के प्रतिष्ठित सिंबॉसिस विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई की है। वर्तमान में कई माल्टिनेशनल कंपनी में व्यापार सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। ऑटोमोबाइल और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में ये जाना-माना चेहरा है। विदेशों की अनेक कंपनी में ये बतौर सलाहकार अपनी सेवा देते रहते है। मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी काइनेटिक में ये लंबे समय तक बड़े पदों पर कार्यरत रहे है और टाटा जैसी कम्पनी में भी कार्य कर चुके है। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट “नैशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन 2020” में इन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। जिसके फलस्वरूप भारत में आज विद्युत वाहनो का विस्तार काफ़ी तेज़ी से हो रहा है ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा,पटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार भगत ने खुशी जताई। साथ ही सुजीत कुमार को बधाई संदेश देते हुए कहा कि समाज के शीर्ष स्तर पर कार्यरत हमारे ब्याहुत कलवार समाज के लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है। सुजीत कुमार जैसे प्रतिभावान लोगों को संगठन में जोड़ने से निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। यह काफी हर्ष का विषय है कि उन्होंने अपने व्यस्ततम समय से अपने समाज हित में कार्य करने का फैसला लिया है। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और सामाजिक जीवन में वे अपने आप को और सक्रियता से काम करने योग्य बनाएंगे।

यह भी पढ़े

परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित

बढ़ती गर्मी में बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत: डॉ. यश शर्मा:

निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सिधवलिया की खबरें ः  नौ दिवसीय दुर्गा चंडी पाठ सह संगीतमय रामकथा महायज्ञ की तैयारियां तेज

बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार एवं सुरक्षा के लिए सरकार गम्भीर : उमेश कुशवाहा

Leave a Reply

error: Content is protected !!