ग्लोबल टीचिंग अवार्ड 2021 में सुल्तानपुर निवासी जे के पाण्डेय बेस्ट शिक्षक अवार्ड के लिए हुए चयनित
भैली व्यू स्कूल के शिक्षक जे के पाण्डेय के नाम का हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
कोरोनाकाल को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित वर्चुअल ग्लोबल टीचिंग एवार्ड 2021 की घोषणा शनिवार गूरू पुर्णिमा के दिन हुई। जिसमे झारखंड के जमशेदपुर शहर वैली व्यू स्कूल के सीनियर कोऑर्डिनेटर व गणित के वरिष्ठ शिक्षक एवं रघुनाथपुर प्रखण्ड के सुल्तानपुर गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पाण्डेय को बेस्ट शिक्षक के अवार्ड के लिए चयनित किया गया हैं। यह इन्टरनेशनल एवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों के आधार पर दिया जाता है। पिछले साल जे के पाण्डेय को विद्या भारती ने नेप अम्बेसडर 2020 प्रमाण पत्र से सम्मानित किया था।
बताते चले की श्री पाण्डेय बच्चों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड से काफी उत्साहित हूँ, शिक्षक का काम है बच्चों के मनोबल और उनके आत्मविश्वास को बढाना। लेकिन मुझे सबसे दुख होता है की इस युग में कुछ शिक्षक अपनी गरिमा का व्यवसायीकरण कर दिए है। हमें यह सोचना चाहिए कि बच्चे हैं तभी हम शिक्षक है यदि बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ शिक्षित करें तो समाज के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण में अच्छी भूमिका अदा कर सकते हैं। अभी के ऑनलाइन शिक्षा के समय में मै खूश हू कि बच्चों से मै 24घंटे जूड़ा हूँ, और हमेशा प्रयत्नशील रहता हूँ कि उनकी समस्या कैसे हल कर सकूँ। कोरोना की मार झेल रहे बच्चों को आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से सहयोग करता हूँ, इसके लिए मेरे द्वारा प्रधानमंत्री को भी पत्र से अवगत कराया गया है।
इस अवार्ड का श्रेय मै अपनी माँ, पत्नी, दोनों बच्चे निशि व जीतेश तथा हजारों छात्रों, दोस्तों के साथ-साथ अपनी प्रिसिंपल अल्का मैम को देता हूँ जो हमेशा मूझे मोटिवेट और सपोर्ट करते रहती है। इस अवार्ड ने मेरे अन्दर एक नई उर्जा दी है मै बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए और कड़ी मेहनत करूँगा।
यह भी पढ़े
आरएसएस के धर्म जागरण जिला संयोजक कुंदन सिंह ने महादेव भक्तों को सावन मास की दी शुभकामना
श्रीनारद मीडिया के पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने बाइक घेरकर दिया गोली मारने का धमकी
श्रावण मास प्रांरभ, इस माह का होता है विशेष महत्व
बिजली के करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत,गांव मे मचा कोहराम