असिस्टेंट कमांडेंट बन सुमित ने किया क्षेत्र का नाम रौशन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सहसराव निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र सुमित कुमार ने बी एस एफ में असिस्टेंट कमांडेंट बन क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।
बीते शनिवार को बीएसएफ एकेडमी, ग्वालियर में 46 वीं बैच के पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। इसमें जिले के सहसरांव ग्राम निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार ने एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर गांव व जिले का मान बढ़ाया है।
मालूम हो कि सुमित बचपन से ही सैन्य बलों के शौर्य और पराक्रम के प्रति विशेष रूप से आकर्षित रहे हैं। अपने इसी आकर्षण के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के उपरांत सुमित ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सीएपीएफ परीक्षा की तैयारी प्रारंभ की और अपने प्रथम प्रयास में ही वर्ष 2019 में सफल हुए।
सुमित बताते हैं कि बीएसएफ का ध्येय वाक्य “जीवन पर्यंत कर्तव्य” ही उनके जीवन का मार्गदर्शक वाक्य बन चुका है और वे इस कर्तव्य के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। सुमित के प्रशिक्षण के पासिंग आउट के दौरान उनके पिता हरेंद्र सिंह माता सुनीता देवी तथा शिक्षक भाई राजेंद्र सिंह भी बी एस एफ एकेडमी ग्वालियर पहुंचे थे ।
सुमित असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर विनीत पुष्पक , बड़े पिता जी रामेश्वर सिंह , राजेंद्र सिंह , शिक्षक मुकेश सिंह ,राकेश सिंह आदि ने बधाई दी है ।
यह भी पढ़े
किशनगंज में BSF इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वर्दी में करता था अवैध काम
चोरी मामले में अभी तक नहीं दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
अमान चैलेंजर्स ने अन्ना एकेडमी को 155 रनों किया पराजित
एसडीएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल का 9वां वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया
3 साल पहले सर्पदंश से मृत लड़का तीस माह बाद जिंदा घर आया
सांसद के अनुशंसा पर कैंसर रोग से पीड़ित व्यक्ति को मिला अस्सी हजार का सहयोग