विजयीपुर के सुमीत ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड के विजयीपुर गांव निवासी रमेश कुमार श्रीवास्तव एवं नीतु देवी के पुत्र सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना नाम रौशन किया गया है
बताते चले कि जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्र सुमीत ने अंग्रेजी में 95, हिन्दी में 84 अंक, भौतिकी में 88, रसायन में 80 तथा जीव विज्ञान में 88 अंक प्राप्त कर कुल 435 अंक प्राप्त किया है। सुमीत को पांचों विषय में डिस्टेंक्शन मिला है।
सुमीत के इस सफलता पर उसके माता नीतु देवी एवं पिता रमेश कुमार श्रीवास्तव सहित परिवार के सदस्यों सहित सगे संबंधियों में काफी प्रसन्नता है एवं सुमीत को बधाई दे रहे हैं।