ऐप पर पढ़ें
एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2023 में अब तक दो मैच खेल हैं। चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने पांच विकेट से हराया जबकि धोनी ब्रिगेड ने चेपॉक में खेले गए दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 12 रन से हराया। इन दोनों मैचों में सीएसके के गेंदबाजों ने काफी एक्स्ट्रा रन दिए। सीएसक बॉलर्स ने ने जीटी के सामने 8 और एलएसजी के विरुद्ध 13 रन दिए।
धोनी ने भी एक्स्ट्रा रन की समस्या पर नराजागी जताई। उन्होंने वॉर्निंग देते हुए कहा कि हम बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा डाल रहे हैं और हमें इसमें कटौती करने की होगी, नहीं तो नए कप्तान के अंडर खेलना होगा। वहीं, सीएसकी की समस्या पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल में कमेंट्री पैन का हिस्सा सुनील गावस्कर ने एक जबरदस्त हल बताया है। उन्होंने कहा कि सीएसके को इसके के लिए टीम के अंदर ही पेनल्टी लगानी चाहिए। गावस्कर ने कहा, “उन्हें टीम के भीतर किसी तरह की पेनल्टी लगाना चाहिए ताकि एक्स्ट्रा रनों पर कंट्रोल किया जा सके।”
गौरतलब है कि सीएसके और एलएसजी का मैच हाई स्कोरिंग रहा। चेन्नई ने 217/7 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन उसके बावजूद एक समय टीम के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं। दरअसल, चेन्नई के गेंदबाजों ने शुरुआती 6 ओवर में 80 रन लुटाए दिए। वहीं, डेथ ओवर में भी सीएसके बॉलर्स की खूब कुटाई हुई। लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी। तुषार देशपांडे ने 20वें ओवर में 15 रन खर्च कर चेन्नई को जीत तो दिला दी लेकिन उनके वाइड और नो-बॉल फेंक से धोनी खफा नजर आए।