ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच रविवार को आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमों की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर होगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके चार बार खिताब चुकी है जबकि जीटी डिफेंडिंग चैंपियन है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली जीटी ने पिछले सीजन में डेब्यू किया था और अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं, सीएसके आईपीएल 2022 में नौवें स्थान पर रही थी लेकिन 16वें सीजन में सबसे पहले फाइनल में पहुंची।
खिताबी मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट सीएसके और जीटी को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं और भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपने दिल की बात कही है। गावस्कर चाहते हैं कि 16वें सीजन में चेन्नई चैंपियन बने। उन्होंने कहा कि गुजरात बेस्ट टीम है लेकिन दिल चाहता है कि सीएसके जीते। बता दें कि गावस्कर का शुमार धोनी के प्रशंसकों में होता है। उन्होंने करीब दो हफ्ते पहले चेपॉक में धोनी का ऑटोग्राफ लिया था। वह खुद धोनी के पास गए थे।
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, “मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा मेरी दूसरी पसंदीदा टीम रही है। मेरा दिल चाहता है कि सीएसके ट्रॉफी जीत जाए क्योंकि एमएस धोनी को एक और बार जीतते हुए देखना शानदार होगा। फिर साबित होगा कि शांत और कूल रहकर निर्णय लेने से फर्क पड़ सकता है। हालांकि, गुजरात टाइटंस बेस्ट टीम रही है। उनके पास शुभमन गिल जैसा शानदार ओपनर है। उनके पास हार्दिक पांड्या है।”
गौरतलब है कि चेन्नई ने क्वॉलिफायर-1 में गुजरात को मात देकर फाइनल में एंट्री की थी। जीटी ने क्वॉलिफायर-2 में मुंबई को हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। जीटी लीग चरण में टॉप पर और सीएसके दूसरे स्थान पर रही। सीएसके अगर गुजरात को फाइनल में हरा देती है तो सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई की बराबरी कर लेगी। मुंबई ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता है। दूसरी ओर, जीटी चैंपियन में बनने में कामयाब हो गई तो वो खिताब का बचाव करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। चेन्नई और मुंबई ऐसा कर चुकी हैं।