सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा  का बेटा बेतिया से कर रहा है  12वीं की पढ़ाई, मामला जानकर चौंक जाएंगे आप

 

  सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा  का बेटा बेतिया से कर रहा है  12वीं की पढ़ाई, मामला जानकर चौंक जाएंगे आप

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हिन्‍दी फिल्‍म अभिनेता सनी देओल व  अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा  का बेटा बिहार के बेतिया में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। इस वाक्य को पढ़कर चौक गये न आप कि  प्रियंका चोपड़ा-सनी देओल की शादी कब हुई? क्या प्रियंका चोपड़ा का कोई बेटा भी है? क्या प्रियंका चोपड़ा का बेटा इतना बड़ा हो गया कि वह..। इससे पहले कि आप सवालों के समंदर में गोते लगाने लगें, यहां साफ कर दूं कि मैं आपको किसी बालीवुड गासिप की कहानी नहीं सुनाने जा रहा हूं। यहां मैं बात कर रहा हूं बेतिया स्थित राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के एक इंटरमीडिए के छात्र की शरारत की।

दरअसल, बिहार के अन्य जिलों की तरह ही पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में भी इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षा हुई। इसमें एक परीक्षार्थी ने शरारतन अपनी मां का नाम प्रियंका चोपड़ा और पिता का नाम सनी देओल लिख दिया। बाद में यह कापी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। इसका आनंद ले रहे हैं। दूसरों को फारवर्ड भी कर रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे से सवाल भी कर रहे हैं कि क्या प्रियंका चोपड़ा-सनी देओल का बेटा बिहार से इंटर की पढ़ाई कर रहा है।

 

उस परीक्षार्थी की शरारत का अंत वहीं पर नहीं हुआ। परीक्षा के दौरान एक सवाल पूछा गया था कि वह पुरातत्व से क्या समझता है। उसने लिख दिया कि यह मेरे मास्टर ने नहीं पढ़ाया है, मैं पुरातत्व से कुछ नहीं समझता हूं।

 

बहरहाल, कालेज प्रशासन ने घटना की जानकारी होने के बाद जांच शुरू कर दी है कि आखिर कापी इंटरनेट मीडिया तक कैसे पहुंची? इसके बाद जो किरकिरी हो रही है, उससे खुद को बचाने के उपाय में कालेज प्रशासन लग गया है। मनोरंजन की बात से इतर कुछ लोग इस घटना को सूबे की शिक्षा व्यवस्था को आईना दिखाने वाला बता रहे हैं। उनका मानना है कि जब बच्चों को पढ़ाया नहीं जाएगा और केवल परीक्षा ली जाएगी तो इस तरह की घटनाएं तो होंगी हीं। पढ़ाई से न केवल डिग्री मिलती है वरन जीवन में अनुशासन भी आता है। पढ़ाई के अभाव में बच्चे एक साथ दोनों चीजें खोते जा रहे हैं।  रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय, बेतिया के प्राचार्य राजेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि अभी तक यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा की कापी वायरल कैसे हुई ,इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी ।

 

यह भी पढ़े

तेजस्‍वी यादव के विधान सभा क्षेत्र में तीन लोगों की लगी गोली 

बिहार में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने पर फ्री में  मिलेगा पल्‍सर बाइक, एक्टिवा स्‍कूटी, स्‍मार्टफोन, एलईडी टीवी आदि ढेरों ईनाम

क्यों कायस्थ 24 घंटे के लिए नही करते कलम का उपयोग

 06 नवम्बर दिवस विशेष  –  युद्ध तथा सेना संघर्षों में पर्यावरण शोषण की रोकथाम हेतु अन्तर्राष्ट्रीय दिवस  

वृद्धाश्रम में निराश्रतजनो संग विश्वकर्मा महासभा ने बांटी दिवाली की खुशियां

नौगढ़ में घटित हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंधाया ढांढस

प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन मिश्र के अवतरण दिवस पर कोलेस्ट्रोल जांच शिविर का आयोजन

मन में दीये सी जगमग वह भेंट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!