सुपौल सदर अस्पताल बना रणक्षेत्र! 2 पक्षों के बीच खूनी झड़प में 5 लोग गंभीर घायल.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सुपौल (Supaul) में दो पक्षों के बीच विवाद में सदर अस्पताल (Supaul Civil Hospital) रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस लड़ाई-झगड़े में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए पांच हमलावरों को पकड़ लिया. मिली जानकारी के मुताबिक यह विवाद सदर थाना के महेशपुर गांव से शुरू हुई थी. यहां के मुखिया के समर्थक मोहम्मद सगीर के बेटे पर फर्सा (गंडासा) से प्रहार कर उसके सिर को जख्मी कर दिया गया था. हमले का आरोप पूर्व मुखिया के बेटे और उसके समर्थकों पर लगा. मो. मसीर अपने जख्मी बेटे को लेकर सदर अस्पताल आये. लेकिन यहां भी दूसरा पक्ष आ धमका और उसने चाकू से हमला बोल दिया.
यह विवाद सदर थाना के महेशपुर गांव से शुरू हुई थी. यहां के मुखिया के समर्थक मोहम्मद सगीर के बेटे पर फर्सा (गंडासा) से प्रहार कर उसके सिर को जख्मी कर दिया गया था. हमले का आरोप पूर्व मुखिया के बेटे और उसके समर्थकों पर लगा. मो. मसीर अपने जख्मी बेटे को लेकर सदर अस्पताल आये. लेकिन यहां भी दूसरा पक्ष आ धमका और उसने चाकू से हमला बोल दिया.
इस हमले में पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. सदर अस्पताल में हंगामा और लड़ाई-झगड़ा होता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमलावरों को दबोच लिया. पांचों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है..
- यह भी पढ़े…..
- भूमि विवाद में हुई मारपीट में चार जख्मी‚ दो गिरफ्तार
- स्वीडन में बढ़ते मुस्लिम कट्टरपंथ के क्या है गंभीर मायने?
- स्वास्थ्य मेले में दर्जनों लोगो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण