सेल्सटैक्स विभाग के सरकारी भवन के नवीकरण के लिए तीन लाख रुपये की मांग अधीक्षण अभियंता को पड़ा महंगा 

भवन निर्माण के अधीक्षण अभियंता को सेल्सटैक्स विभाग के सरकारी भवन के नवीकरण के लिए तीन लाख रुपये की मांग करना पड़ा महंगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

छपरा में भवन निर्माण के अधीक्षण अभियंता  को विजिलेंस टीम ने एक लाख तीस हजार रुपये लेते रंगे हाथ दबोचा

# सेल्सटैक्स विभाग के सरकारी भवन के नवीकरण के लिए तीन लाख रुपये की मांग किया था

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा, (बिहार )

विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ भवन निर्माण विभाग के  अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियंता रंजन प्रसाद  कुमार बताए जा रहे हैं । उनको एक ठेकेदार से एक लाख तीस हजार रूपये घूस लेते हुए पकड़ा गया है। यह गिरफ्तारी शहर के समाहरणालय पथ स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यालय से विजिलेंस टीम के द्वारा की गई है। उक्त अभियंता की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम उनको अपने साथ पटना ले गई । सूत्रों के अनुसार उक्त अभियंता के द्वारा ठेकेदार इंद्रजीत कुमार सिंह से एक लाख तीस हजार का घुस लिया जा रहा था । जिसकी शिकायत ठेकेदार के द्वारा पूर्व में विजिलेंस टीम को की गई थी। ठीकेदार के शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और वह अभियंता उसमें फंस गए। विजलेंस टीम ने अभियंता को रकम लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद भवन विभाग समेत अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया है । सूत्रों के मुताबिक अभियंता द्वारा उक्त ठेकेदार से तीन लाख रुपये की मांग की गई थी । मामला सेल्स टैक्स विभाग के सरकारी भवन के नवीकरण हेतु पुनरीक्षित प्राक्कलन के तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने को लेकर उक्त अभियंता के द्वारा ठेकेदार इंद्रजीत सिंह से तीन लाख घूस की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार व छपरा निवासी इंद्रजीत कुमार सिंह के द्वारा पटना बिजनेस टीम को की  थी।

यह भी पढ़े

सिविल सर्जन ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण,बोले- गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध

अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें: डीएम

बिहार में मृत शिक्षक कर रहे है  मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन  

Leave a Reply

error: Content is protected !!