बिहार में सारण जिले के सोनपुर थानान्तर्गत घटित डकैती की घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा किया गया निरीक्षण

बिहार में सारण जिले के सोनपुर थानान्तर्गत घटित डकैती की घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा किया गया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सोनपुर थाना अंतर्गत चोरी के मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सारण जिला के सोनपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि वृन्दावन कॉलोनी में कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा घर में घुस कर जेवर, रूपये, मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लेने की घटना कारित की गई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं सोनपुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

घटना स्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम एवं स्वान दास्ता द्वारा की जा रही है। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0- 58/25, दिनांक 24.01.25, धारा 111/310(2)बी०एन०एस० दर्ज किया गया है।इसी क्रम में आज दिनांक-25.01.25 को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना का त्वरित उदभेदन हेतु परि० सहायक पुलिस अधीक्षक, मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

सोनपुर थाना अंतर्गत चोरी के मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सारण जिला के सोनपुर थाना अंतर्गत दिनांक 09.08.24 को वादी दिनेश कुमार सिंह, पिता- स्व रामइश्वर सिंह, साकिन- सबलपुर चाई टोला, थाना- सोनपुर, जिला- सारण के द्वारा रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल फोन झपट कर फरार हो जाने के सूचना प्राप्त हुई थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना काण्ड संख्या-691/24, दिनांक-09.08.24, धारा-134/303(2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था।

तकनिकी अनुसंधान की सहायता से दिनांक-24.01.25 को कांड में संलिप्त अप्रा० अभियुक्त 1. अमन प्रसाद, पिता अशोक राय, साकिन- सबलपुर चाई टोला, थाना सोनपुर, जिला- सारण को चोरी किये गए मोबाइल फोन के साथ ग्राम सबलपुर चाई टोला से गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :- 1. अमन प्रसाद, पिता अशोक राय, सा सबलपुर चाई टोला, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।

> गिरफ्तार अभियुक्त अमन प्रसाद का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :- 1. सोनपुर थाना काण्ड संख्या 350/19,दिनांक-20.05.19,धारा341/323/307/504/34भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
बरामद सामान की सुची :- स्मार्टफोन – 0
छापेमारी दल में शामिल सदस्य- 1. पु०नि० राजनन्दन थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना ।
2. पु०अ०नि० कुन्दन कुमार ।
3. सि०/967 ब्रजेश कुमार ।
4. सि०/89 निखिल कुमार एवं सोनपुर थाना के अन्य कर्मी
5. सि०/1166 मुकेश कुमार, टेक्निकल सेल, सारण।

Leave a Reply

error: Content is protected !!