दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्कः
बीपीएससी का रिज्लट घोषित हो गया है! ऐसे में बिहार के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी चयनित हुए है! इनमें से गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना के धोबलिया गांव की तब्बू खातून ने अपनी प्रतिभा का लोहा सभी को मानवा दिया है। बताते चले कि तब्बू षादी के बाद भी अपना हौसला बुलंद रखा और दो बच्चों की मां बनने के बाद भी परिवार और बच्चों का देखभाल करने के पाश्चत्य अपनी पढ़ाई कर बीपीएसीसी क्वालीफाई कर ली है। तब्बू का सप्लाई इंसपेक्टर पद पर चयन हुआ है।
तब्बू खातून ने इस सफलता से उसके ससुराल व मायके का नाम रौशन किया है । रिजल्ट आते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया।
यह भी पढ़े
बांदा जेल की सुरक्षा में सेंध, फरार हो गया एक बंदी
जीविका दीदी बना रहीं हाई एनर्जी लड्डू व चूरन, आंगनबाड़ी के बच्चों में बटेंगे
सिवान में बड़ी वारदात,आभूषण व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या