बड़हरिया पहुंचने पर समर्थकों ने नवनिर्वाचित सांसद का किया भव्य स्वागत

बड़हरिया पहुंचने पर समर्थकों ने नवनिर्वाचित सांसद का किया भव्य स्वागत
* सांसद विजयलक्ष्मी ने की गढ़देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान।


नवनिर्वाचित सांसद विजयलक्ष्मी देवी चुनाव जीतने के बाद सीवान जिला के बड़हरिया के ऐतिहासिक यमुनागढ़ पहुंची,जहां एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी के नेतृत्व में युवाओं ने फूलमालाओं से लाद कर सांसद विजयलक्ष्मी और पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा का नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर सांसद विजयलक्ष्मी देवी और उनके पति रमेश सिंह कुशवाहा ने यमुनागढ़ स्थित गढ़देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।

आचार्य पं नवलकिशोर मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करायी। वहीं नागरिक अभिनंदन के मौके पर सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे क्षेत्र की जनता का सदैव आभारी रहेंगी। साथ ही, एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते ही यह जीत हासिल हुई है।

इसमें मां गढ़देवी के आशीर्वाद के साथ नरेन्द्र भाई मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों का योगदान है।उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास का हरसंभव कोशिश करेंगी। सभी लोग शांति व आपसी भाईचारे के साथ रहें और आपकी यह एकजुटता बनी रहे।

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री नंदप्रसाद चौहान, जदयू के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव सिंह पटेल, भाजपा नेता राहुल तिवारी, मुकेश कुशवाहा बंटी, जिला परिषद की चैयरमैन संगीता यादव,नागेंद्र सिंह,लोजपा नेता महादेव पासवान, बीजेपी नेता सोनू सिंह, हेमंत कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधव सिंह पटेल,

 

भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, प्रदीप सिंह, सुरेश पांडेय, बाल्मीकि गुप्ता, सुरेश राम, वीरेंद्र प्रसाद, अनिल कुशवाहा, बीजेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह,राजीव रंजन पटेल, विद्याभूषण वर्मा, भरत प्रसाद, धनील कुशवाहा, मनोरंजन सिंह, नंदजी सिंह,शिवनाथ कुशवाहा, श्याम कुमार, रीतेश कुमार, भारती सिंह, विद्या सिंह,संतू चौधरी, धर्मनाथ सिंह सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

अपनी दाहा नदी को बचाने का जतन

भारी उमस में पर्यावरण को सहेजने के लिए लगाए पौधे

गुरूजी ने आरएसएस को राजनीति से अलग बताया था

NDA के लिए वोट हुए खटाखट, INDIA को चुना गया फटाफट

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!