बेउर जेल में भिड़े बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक, जेलकर्मियों को भी पीटा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के बेउर जेल में बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक भिड़ गए. जब अनंत सिंह के समर्थकों के बीच हाथापाई हो रही थी, तो तुरंत जेल कर्मी मौके पर पहुंचे. आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने जेल कर्मियों की भी पिटाई की. इस घटना में 2-3 जेल कर्मियों को चोटें आईं हैं. बता दें कि बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में ही बंद है.
जानकारी के अनुसार बिहार के बेउर सेंट्रल जेल में उस समय घमासान मच गया, जब जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक जेल में भिड़ गए. जब हाथापाई होते देखी तो जेल में तैनात जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाने की कोशिश की. इस दौरान अनंत सिंह के समर्थकों ने जेलकर्मियों को भी पीट दिया.
इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
बता दें कि बिहार के मोकामा में अनंत सिंह को ‘छोटे सरकार’ और ‘मोकामा के डॉन’ के नाम से जाना जाता है. अनंत सिंह पर सैकड़ों आपराधिक केस हैं. अनंत के घर से AK-47 और बम तक बरामद हो चुके हैं. उस AK-47 केस में एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है.
अनंत सिंह के बड़े भाई भी थे बाहुबली नेता
अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह भी बिहार के बाहुबली नेता थे. वह पूर्व सीएम और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सरकार में मंत्री भी थे. अनंत सिंह को दिलीप ने ही राजनीति के गुर सिखाए थे. कांग्रेस विधायक रहे श्याम सुंदर धीरज के लिए बूथ कब्जाने वाले दिलीप उन्हीं को मात देकर जनता दल के टिकट पर विधायक (1990-2000) बने थे. नेता बनने के बाद दिलीप ने अपना दबदबा कायम करने के लिए अपने भाई अनंत को जिम्मेदारी सौंपी थी.
यह भी पढ़े
जिस मैदान पर शेरशाह सूरी और हुमायूं के बीच जंग हुई थी अब बदलेगी उसकी सुरत
हथुआ के जितेंद्र शाही की हुई संदिग्ध मौत
थावे के विदेशी टोला में दो पक्षों के बीच हुई विवाद में प्राथमिकी दर्ज
मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
पुष्पम प्रिया के पिता पूर्व JDU MLC विनोद कुमार चौधरी का निधन, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया गुरुपूजन उत्सव
उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगा शिक्षक संघ
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 95 वां स्थापना दिवस मनाया गया
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये गये सारण के बिजेंदर बाबू