शराब बरामद करने पहुंची टीम पर शराब कारोबारियों के समर्थकों ने किया पथराव,वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

शराब बरामद करने पहुंची टीम पर शराब कारोबारियों के समर्थकों ने किया पथराव, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

14 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ हुआ केस,तीन हिरासत में भेजे गए जेल

बिनटोलवा से ही शराब के साथ एक गिरफ्तार.भेजा गया जेल

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब के कारोबार से जुड़े माफियाओं का हौसला इतना बढ़ गया है कि पुलिस प्रशासन पर भी जानलेवा हमला करने से नही चूक रहे हैं।सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र का एक हिस्सा यूपी से सटे नदी के किनारे दियारा क्षेत्र है जिसका लाभ उठाते हुए शराब कारोबारी खूब फल फूल कर इतने मोटे हो गए हैं कि जेल,सजाय से कोई खास फर्क नही पड़ता दिख रहा है।

शुक्रवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती पुलिस बल गभीरार पंचायत के बिनटोलवा गांव में शराब बरामद करने को गई.पुलिस को देखते ही 40 से 50 की संख्या में असमाजिक तत्वों ने पुलिस को घेर लिया.इनमें से कुछ ने पुलिस जीप पर पथराव भी किया जिससे पुलिस जवानों को हल्की सी चोटे आई और पुलिस वाहन क्षति हो गया।

लेकिन इसी दरम्यान पुलिस जवानों ने तीन को कब्जे में लेकर थाने लाने में सफल रही।
प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई में बाधा पहुचाने और पुलिस बल पर पथराव करने के मामले में 14 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ थानाकाण्ड संख्या- 190/22 दर्ज कर लिया गया है.14 आरोपियो में से मौके से गिरफ्तार तीन

आरोपियों मुन्ना बीन,हलचल बीन व कवींद्र बीन को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.जिसे शनिवार की सुबह जेल भेज दिया गया।

गभीरार के बिनटोलवा से ही 189 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार गौतम बीन को आज शनिवार को सीवान जेल भेज दिया गया.वही एक दूसरे मामले में दिघवलिया गांव निवासी अजीत राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े

अपराध पर लगाम लगाने के लिए पूर्व विधायक ने एसपी को सौंपा पत्र

बसंतपुर की खबरें :   बंदर ने चालक को धकेला, कमर टूट गया 

आप नेत्री डॉ साइका नाज के नेतृत्‍व में  आप नेताओं और कार्यकर्ताओं का जत्था गोपालगंज पहुंचा 

शहीद जयमंगल महतो की 81 वां शहादत दिवस मनाया गया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!