प्राथमिक शिक्षक संघ के सुरेंद्र सचिव, बीरेंद्र अध्यक्ष बने, बधाइयों का लगा तांता
सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रखंड इकाई का चुनाव सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर में सोमवार को सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का शिव विवाह मिश्रवलिया में चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव के पूर्व सैकड़ो शिक्षकों का हुजूम महेन्द्र मिश्र चौक से पूरे बाजार का भ्रमण कर शिव विवाह भवन में पहुंच कर सभा में तब्दील हुआ ।
बताते चले कि यह चुनाव राज्य संघ के निर्देशानुसार प्रवेक्षक सतेंद्र कुमार सिंह व अब्दुल बारी सिद्दीकी के उपस्तिथि में खचा खच भड़ी भीड़ के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। यह चुनाव सर्वसम्मति से अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, सचिव सुरेंद्र कुमार राम को चुना गया। उपाध्यक्ष धनंजय मिश्रा,रेणु कुमारी,सुनील कुमार प्रसाद, अजित कुमार, सुनील राम को चुना गया।
वही उपसचिव कामेश्वर पंडित,कन्हैया महतो,योगेंद्र कुमार राम,मुकेश तिवारी,चंद्र भूषण सिंह को चुना गया। कार्यालय सचिव संजीव कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष हितेश कुमार सिंह , अंकेक्षक मनोरमा एवं मीडिया प्रभारी संजीव कुमार संजय आदि। मौके पर प्रवेक्षक सतेंद्र कुमार सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, हरी बाबा,अभय कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, तराशंकर महतो,मनोज साह, आर्यपुत्र मांझी,जागलाल परिजन, आशा कुमारी साहित सैकड़ो लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
मुहम्मद साहब के जयंती पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई
डाॅ. संजीव कुमारी ‘सृजनश्री शौर्य सम्मान’ से सम्मानित।
मुहम्मद साहब के जयंती पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई
शांंति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़हरिया महावीरी मेला संपन्न
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम आयोजित