आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही एमएस धोनी के रिटायरमेंट की चर्चाएं तेज हैं। धोनी ने आज से कुछ साल पहले चेन्नई की जनता के सामने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने का वादा किया था। ऐसे में जब लंबे समय बाद आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में लौटा तो अटकलें लगाई जाने लगी कि चेपॉक में माही अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं। जब धोनी के खास साथी और सीएसके के चिन्ना थाला सुरेश रैना से इससे जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि धोनी तो कह रहे हैं कि वह ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलेंगे। धोनी की अगुवाई में इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। अभी तक खेले 11 में से 6 मुकाबले जीतकर 13 अंकों के साथ टीम टॉप-2 में बनी हुई है। चेन्नई का एक मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ ड्रॉ भी रहा था।
कोहली और गंभीर के बीच हुई थी इतने मिनट बात, झगड़े से लखनऊ के खिलाड़ी भी रह गए हैरान, सामने आई नई अपडेट
जियो टीवी के आईपीएल एक्सपर्ट सुरेश रैना से जब पूछा गया कि उनकी हाल ही में चेपॉक में धोनी से मुलाकात कैसी रही। उन्हें कुछ हिंट मिले या फिर कुछ चर्चा हुई कि धोनी इस साल रिटायरमेंट लेने वाले हैं या नहीं?
लाइव हिंदुस्तान के इस सवाल का जवाब देते हुए सुरेश रैना ने कहा ‘वो तो कह रहे हैं कि मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा…ऐसे बोल रहे थे वो।’
WTC Final के लिए मिला केएल राहुल का रिप्लेसमेंट, BCCI ने इस खिलाड़ी को दी जगह, सूर्या भी जाएंगे इंग्लैंड
इसी के साथ रैना ने धोनी के रिटायरमेंट पर अपनी राय देते हुए कहा ‘मुझे लगता है कि वो अभी खेलेंगे। जैसे डैनी मॉरिसन ने उनको टॉस के टाइम पूछा था कि आप ही डिसाइड कर रहे हो कब खेलना है और कब नहीं खेलना। लेकिन मेरे हिसाब से मेरे हिसाब से वह अच्छे दिख रहे हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। टीम का कॉम्बिनेशन भी काफी अच्छा बन गया है। मुझे लगता है कि आईपीएल के लिए हो या पूरे हिंदुस्तान के लिए हो उनको खेलना चाहिए।’
भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा ‘उनके आस पास जितनी भी धोनी की पाठशाला चलती है प्रजेंटेशन के बाद वो काफी जरूरी है। काफी सारे प्लेयर्स उनसे सीख रहे हैं। तो मुझे लगता है कि उनका कॉल है वो….जैसे-जैसे उनका बॉडी..उनको लगेगा कि मैं नहीं खेल सकता तो ये कॉल वो लेंगे। मुझे जितना लगता है और जिनके साथ मैंने टाइम स्पैंड किया है तो मुझे लगता है कि उनको एक साल और खेलना चाहिए।’
राजस्थान रॉयल्स की हैट्रिक हार पर सबसे ज्यादा दुखी युजवेंद्र चहल होंगे, जानिए हरभजन सिंह ने ऐसा क्यों कहा?
धोनी और रैना का याराना काफी पुराना है। वर्ल्ड क्रिकेट में इन दोनों की जोड़ी को जय-वीरु की जोड़ी के नाम से भी जाना जाता है। आईपीएल के अलावा भारत के लिए भी यह दोनों काफी समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं।
41 साल के महेंद्र सिंह धोनी 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके 4 बार चैंपियन बना है तो 11 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाली टीम भी है, उन्होंने 9 बार इस रंगारंग लीग का खिताबी मुकाबला खेला है। वहीं धोनी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
CSK की जीत के बाद स्पीच में कप्तान एमएस धोनी ने किया विराट कोहली का जिक्र- वीडियो वायरल
कप्तानी के अलावा धोनी का रिकॉर्ड बतौर खिलाड़ी भी आईपीएल में शानदार रहा है, वह इस लीग के सबसे बड़े फिनिशर में से एक हैं। आईपीएल में खेले 245 मुकाबलों में माही के बल्ले से 39.48 की औसत और 135.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 5054 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 237 छक्के लगाए हैं और वह इस लीग में रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं।