ऐप पर पढ़ें
IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था। उस समय भी यह तय था कि रहाणे को शायद मौका नहीं मिलेगा। यहां तक कि पहले दो मैचों में भी वह बाहर बैठे, लेकिन तीसरे मैच में जब मोइन अली की जगह उन्हें मौका मिला तो उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। वे 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 62 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इससे मैच लगभग एकतरफा हो गया। रहाणे के इसी प्रदर्शन पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि येलो जर्सी की यही ताकत है।
अजिंक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर जियोसिनेमा से बात करते हुए कहा, “यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप खेलने के लिए कितने बेताब हैं और आप खेलने के लिए कितने भूखे हैं। मैं हमेशा खेलने और अपनी टीम के लिए योगदान देने का लक्ष्य रखता हूं। खासकर जब मुझे पता चला कि सीएसके ने मेरे लिए बोली लगाई तो मैं खुश हो गया। मैंने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में काफी कुछ सुना था, लेकिन जब मैं यहां आया तो मैंने वास्तव में इसका अनुभव किया। यह एक अद्भुत वातावरण है। इससे खिलाड़ी को आराम मिलता है। माही भाई (एमएस धोनी) हर खिलाड़ी को खेलने की आजादी देते हैं।”
रहाणे की बैटिंग पर सीएसके के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा, “ये है पीली जर्सी की ताकत! जैसा कि हमने मिडिल इनिंग के दौरान चर्चा की, रहाणे और रुतुराज दोनों क्रमशः मुंबई और महाराष्ट्र के खिलाड़ी हैं और इन पिचों को अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए, उन्होंने मौके का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया। मोइन अली के टीम में वापसी करने पर माही भाई के लिए यह एक मीठा सिरदर्द होगा।”
IPL 2023 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें GT vs KKR और SRH vs PBKS मैच लाइव
जियोसिनेमा के एक और आईपीएल एक्सपर्ट पार्थिव पटेल ने कहा, “किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक अजिंक्य रहाणे के बल्ले से आएगा, भले ही उनके पास बल्लेबाजी की क्षमता है और वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन 19 गेंदों में 50 रन कुछ ऐसा है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा, खासतौर पर पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है। आज जिस ओवर में उन्होंने अरशद खान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और चार चौके लगाए। हमें उनसे हर तरह के शॉट देखने को मिले।”