सुरेश रैना की नानी मेरठ में भर्ती, सीएम योगी से मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, सोनू सूद ने की
मदद की पेशकश
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर जिले में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड के लिए लोग परेशान है। क्या आम और क्या खास। हर कोई परेशान है। क्रिकेटर सुरेश रैना की आंटी की तबीयत कोरोना के कारण खराब हो गई। ऑक्सीजन लेबल गिरने लगा। सुरेश रैना ने ट्वीट कर बताया कि आंटी मेरठ में भर्ती है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग कर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। सुरेश रैना के ट्वीट पर तुरंत ही सोनू सूद ने रिप्लाई किया, भाई डिटेल भेजिए, हम मदद करते हैं।
Send me the detals bhai. Will get it delivered. https://t.co/BQHCYZJYkV
मेरठ पुलिस ने 20 मिनट में पहुंचाई ऑक्सीजन :
क्रिकेटर सुरेश रैना ने गुरुवार दोपहर 3.01 बजे ट्वीट करके मेरठ में होम आइसोलेट अपनी नानी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मांगा। दोपहर 3.47 बजे अभिनेता सोनू सूद ने री-ट्वीट कर सुरेश रैना से मरीज की डिटेल्स मांगी और ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी का भरोसा दिया। हालांकि इस बीच मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि रैना के ट्वीट करने के 20 मिनट के अंदर उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दिया गया है। रैना ने मेरठ पुलिस को धन्यवाद करते हुए ट्विटर पर लिखा ‘आपकी मुस्तैदी के लिए धन्यवाद। जरूरत की इस घड़ी में हमारी मदद की। कृपया सुरक्षित रहें’। मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने भी सुरेश रैना को ट्वीट कर बताया ‘मेरठ पुलिस कल से आपके भाई विवेक के संपर्क में है। एक सिलेंडर पहले रिफिल करा दिया गया था। एक अतिरिक्त सिलेंडर भी उपलब्ध करा दिया गया है। किसी भी सहायता के लिए उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े
बैंक से पैसे निकालने घर से निकली पत्नी प्रेमी संग हुई फरार, पति ने पड़ोसी पर कराई एफआईआर
अनाथ हुए बच्चों के सहयोग के लिए भगवानपुर बीडीओ आगे आए
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 5G टेस्टिंग से कोरोना संक्रमण प्रसार को बताया अफवाह
बिना आदेश के चलने वाले बस को किया जाएगा जप्त
ममता बनर्जी ने कई सीनियर पुलिस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, कूचबिहार के एसपी सस्पेंड.
सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक खुले रहेंगे बिजली बिल जमा काउंटर
हुसैनगंज अस्पताल के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कोरोना से मौत
बिजली के हाई टेंसन तार के चपेट में आने से तीन युवक झुलसे, एक की हुई मौत,गांव में पसरा मातम