एसपीएल क्रिकेट फाइनल मैच में सुरहियां 25 रनों से विजयी
श्रीनारद मीडिया सीवान(बिहार):
सीवान के बड़हरिया प्रखंड के सुरहियां के खेल मैदान में एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुरहियां और रामपुर के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, वार्ड पार्षद इरशाद अहमद,समाजसेवी महताब तौआब आदि ने खेलाड़ियों से प्राप्त कर किया।
वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुरहियां की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट पर 130 बनाया। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम 106 रनों पर ढेर हो गयी।इस तरह सुरहियां को 25 रनों से पराजित कर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली और कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने सुरहियां के खेलाड़ी रुस्तम अली को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार और रामपुर के खेलाड़ी भुट्टू को मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया।जबकि बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मेहराब और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार नन्हे को दिया गया। इस मौके पर एपीएल टूर्नामेंट के अध्यक्ष राजन कुमार,
अम्पायर भीम कुमार और जाहीद अली थे।जबकि कमेंट्रेर की भूमिका मो युनूस और हारिस ने निभाई।वहीं स्कोरर का दायित्व असद परवेज़ ने निभाया।