डीईओ कार्यालय के प्रधान लिपिक को निगरानी ने दस हजार घुस लेते किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक किशोर कुमार मिश्रा को बिहार निगरानी अन्वेषण व्यूरों की टीम ने शुक्रवार को दस हजार रूपये नियोजित शिक्षक से घुस लेते गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि जिले के नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार से वेतन निकालने के लिए प्रधान लिपिक किशोर कुमार मिश्रा ने दस हजार बतौर घुस के रूप में मांग किया था। नियोजित शिक्षक ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग के पास किया, जहां से टीम आकर मामले की पड़ताल किया और शुक्रवार को छापेमारी दल घुस लेते गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े
दिल्ली में आयोजित चार राज्यों के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटीं पूर्णिया की दो जीविका दीदी
शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास के लिए जरूरी है स्काउट गाइड
आपदा के दौरान आपातकालीन स्थिति में गुणवत्तापूर्ण पोषण सुनिश्चित करने के लिए विभाग कटिबद्ध
भगवानपुर हाट की खबरें : टेंपू पलटने से घायल वृद्ध की हुई मौत से मचा परिवार में कोहराम
पानापुर की खबरें : गंडक का जलस्तर स्थिर लेकिन खतरा बरकरार