सीवान जिला शिक्ष पदाधिकारी के आवास, कार्यालय पर निगरानी विभाग ने किया छापेमारी
सीवान आवास से चौदह लाख रूपया नगद हुआ प्राप्त
पटना आवास से बैंक लॉकर, जमीन के डीड, आदि सामान मिला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के महादेवा ओपी के पास स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह के कार्यालय और बजाज ऐजेंसी से पश्चिम स्थित आवास पर शुक्रवार की सुबह निगरानी अन्वेषण व्यूरों पटना के टीम ने छापेमारी किया। कार्यालय खुलते ही निगरानी विभाग का एक टीम कार्यालय में छापेमारी कर दिया वहीं इसके पूर्व उनके आवास पर टीम छापेमारी कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी कर रहे निगरानी विभाग के अधिकारियों ने कहा अभी पड़ताल चल रही है पूरा होते ही इसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी।
निगरानी की छापेमारी की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं इस छापेमारी को लेकर तरह तरह की चर्चाए होना प्रारंभ हो गया है। शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के शिकार हुए लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी ही नहीं कर्मचारियों के यहां भी छापेमारी होनी चाहिए।
दोपहर 1 बजे तक सीवान आवास पर हुई छापेमारी के दौरान 14 लाख रूपया नगद प्राप्त हुआ है।
क्या कहते हैं अधिकारी
निगरानी डीएसपी अभय कुमार रंजन ने बताया कि छह सदस्यीय टीम निगरानी थाना कांड संख्या 36/2023 के आधार पर गोपनीय जाँच में आय से अधिक संपत्ति का अनुमान था।इसी पर यह छापेमारी सुबह 9 बजे से सिवान स्थित इनके आवास, कार्यालय और पटना स्थित आवास पर चल रही है। इनके सिवान स्थित आवास से 14 लाख रूपये नगद बरामद हुए हैं। पटना आवास में छापेमारी चल रही है।
टीम में डीएसपी आदित्य राज,डीएसपी गोपाल कृष्ण इंस्पेक्टर विंध्याचल,सब इंस्पेक्टर देवीलाल श्रीवास्तव तथा महिला एस आई रेणु देवी शामिल हैं।
डिटेल खबर पढ़ने के लिए श्रीनारद मीडिया से जुड़े रहे
यह भी पढ़े
मानव शरीर अकूत शक्तियों का भंडार – ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य
बिहार में इंसानियत शर्मसार, 60 साल के बुजुर्ग पर बच्ची से रेप के आरोप