ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी
शुरूआती छापेमारी में ही करीब 5 करोड़ नकद रू मिलने की सूचना
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
पटना :- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो आज एक भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ब्यूरो की टीम आज सुबह से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। शुरूआती छापेमारी में ही करीब 5 करोड़ नकद रू मिलने की सूचना है।
निगरानी ब्यूरो के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। निगरानी टीम जब किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है।
इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी। किशनगंज से करीब चार करोड़ से अधिक रू बरामद हो चुके हैं। वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग 1 करोड़ रू नकद मिले हैं। जांच टीम नोटों के मिलान में जुट गई है। छापेमारी में कई अन्य कागजात भी मिले हैं।
यह भी पढ़े
केंद्रीय जांच एजेंसियों व सीबीआई के कार्यकलाप को लेकर गंभीर चर्चा क्यों हो रही है?
नीतीश के जीरो टॉलरेंस का क्या हुआ–विजय कुमार सिन्हा
नोट वाली गड्डी के बिछावन पर सोता था, निगरानी ने ऐसे बिगाड़ दी खेल