मुजफ्फरपुर के मुशहरी अंचल के राजस्व कर्मचारी को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर से खबर आ रही है।जहाँ निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुशहरी अंचल के राजस्व कर्मचारी अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाथी चौक स्थित राजस्व ऑफिस से उसकी गिरफ्तारी की गई है। कार्रवाई के बाद विजिलेंस की टीम कर्मचारी को लेकर रवाना हो गई है। जिसके बाद यूज़ विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें कर्मचारी अजित कुमार के विरुद्ध लगातार शिकायत मिल रही थी।बताया जा रहा है दाखिल-खारिज से लेकर और सभी कार्य के लिए रिश्वत की वह मांग करता था।कांटी अंचल में तबादले के बाद भी वह मुशहरी अंचल में प्रतिनियुक्ति पर था।वहीं दो दिन पूर्व विजिलेंस में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने उसे राजस्व कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार कुढ़नी अंचल के पुरुषोत्तमपुर का निवासी अजित कुमार करोड़ों की लागत से घर बना रहा है। इसे देखकर भी वरीय पदाधिकारियों के यहां उसकी शिकायत की भी गई। लेकिन जिलास्तर पर इस शिकायत का कोई सुनवाई नहीं हुई।बताया जा रहा कि वह वरीय पदाधिकारियों का भी चहेता था।इसी वजह से पोस्टिंग के बाद भी मनचाही जगह पर काम कर रहा था।वो जहां भी रहता था वहां काफी कमाई होती थी।
यह भी पढ़े
प्रभारी डॉ कुमार रविरंजन ने, लोगो को किया जागरूक
प्रभारी डॉ कुमार रविरंजन ने, लोगो को किया जागरूक
फेसबुक पर अश्लील मैसेज करने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, बिना झिझक ले रहे टीका
कोविड टीका लगाने नहीं होती कोई समस्या: नवयुवक आदित्य
घर में मौजूद खाद्य पदार्थों से एनीमिया पर करें वार