सीवान में एमबी बुक करने के लिए रिश्वत लेते जेई को निगरानी के टीम ने पकड़ा
निगरानी विभाग के टीम ने 50 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
सभी कार्यालयों में कीप साइलेंट की स्थिति देखी गई ।
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सरकार के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना को ग्रहण लगाने
वाले एक रिश्वतखोर जेई को मंगलवार अमंगल साबित हुआ ǃ रिश्वतखोर जेई को रिश्चत लेते निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय कुमार पांडेय , समीर चन्द्र झा , एस के मौर्य , के नेतृत्व में इस्पेक्तर जहांगीर अंसारी , मिथलेश जायसवाल , एस आई आशीष चौबे तथा सिपाही मोहन पांडेय ने एम बी करने के लिए 50 हजार रुपया लेते रंगे हाथ धर दबोचा ।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह खबर जंगल की आग की तरह फ़ैल गई । सभी विभाग के कर्मी
सर्तक हो गए । रिश्वतखोर जे ई को रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद निगरानी टीम उसे अपने
साथ लेकर मुजफरपुर लेकर चली गई । निगरानी टीम के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि कि भीखम पुर पंचायत
के वार्ड संख्या 2 की वार्ड सदस्य रीता देवी के क्षेत्र में नल जल योजना का एम बी बुक करने
के लिए उक्त जे ई वार्ड सदस्य के पति संतोष साह से भगवानपुर क्षेत्र के एन एच 331 के किनारे नगवां गांव के पास पचास हजार रुपया लेते पकड़ा गया ।
वार्ड सदस्य के पति संतोष साह ने बताया कि जे ई नितिन कुमार एम बी बुक करने के लिए 70 हजार रुपया का मांग किया था । जिसे निगरानी विभाग को अवगत करा दिया गया था । दो माह से यह मामला चल रहा था । मंगलवार को 50 हजार तत्काल देने की बात तय हुई थी । इस घटना के बाद सभी विभाग के कनिय अभियंताओं ने सांप सूंघ गया है । क्षेत्र में सरकार की योजना की लूट मचाने वाले अधिकारी के खिलाफ निगरानी विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगो में काफी खुशी देखी जा रही है ।
इस सम्बन्ध में बी डी ओ डॉ अभय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है । प्रखंड में तैनात अन्य जे ई भी गायब मिले । ऐसा माना जाता है कि गिरफ्तार रिश्वत खोर जे ई नितिन कुमार को निगरानी विभाग अपने साथ पटना लेकर चली गई ।
चार पंचायतों के प्रभार में था नितिन…
निगरानी विभाग के हाथों चढ़ा रिश्वतखोर जे ई भगवानपुर में चार पंचायतों भीखमपुर , मोरा‚ बल्हा एराजी तथा ब्रह्मस्थान पंचायत के प्रभार में थे । यह मामला भीखम पुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में नल जल योजना का एम बी बुक करने के लिए रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए । जेई नितीन बड़हरिया प्रखंड के जीबी नगर थाना क्षेत्र के फखरूदीनपुर निवासी बताया जाता हैǃ
वार्ड सदस्यों में खुशी …. जे ई के शोषण का शिकार हो रहे वार्ड सदस्यों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन लोगो में काफी खुशी देखी गई । नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ वार्ड सदस्यों ने बताया कि सरकार तो अधिकार दे दी है लेकिन अधिकारी उनका आर्थिक शोषण
तरह तरह का भय दिखा कर रहे है ।
दो वर्ष से था पदस्थापित …. गिरफ्तार जे ई नितिन कुमार दो वर्ष से भगवानपुर में पदस्थापित था । उसके रहन सहन पर काफी खर्च था । वह किसी से डरता नहीं था । बिना रिश्वत का काम
करना उसके वसूल में नहीं था ।
सम्पत्ति की जांच होने लगी मांग….. पंचायती राज विभाग के रिश्वत लेते पकड़े गए भगवानपुर हाट प्रखंड में जे ई नितिन कुमार की सम्पत्ति की जांच करने की मांग जोड़ों से होना शुरू हो गया है । कुछ वार्ड सदस्यों तथा आम लोगों ने सरकार से गिरफ्तार जे ई की सम्पत्ति की जांच की मांग की है । लोगो का कहना है कि उक्त जे ई आपर संपति अर्जित की है ।
मुखिया ने कहा भ्रष्टाचार पर लगेगी अंकुश …. मुखिया सरोज देवी ने कहा कि निगरानी विभाग की करवाई सराहनीय कदम है । इससे योजना में रिश्वतखोरी पर विराम लगेगा । उन्होंने कहा नितिन कुमार जे ई से पूरा पंचायत परेशान था ।
यह भी पढ़े
डिजिटल मीडिया आचार संहिता-2021 पर पीआईबी जोनल ई-बैठक 7 जुलाई को
मैला ढोने की प्रथा को खत्म करने के लिए नवीन तकनीक अपनाने का आह्वान.
पीएम ने दिया ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’ का नारा.
बेउर जेल में बंद राजद के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई