दरभंगा में निगरानी की टीम ने  30 हज़ार रूपये रिश्वत लेते सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार

दरभंगा में निगरानी की टीम ने  30 हज़ार रूपये रिश्वत लेते सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के दरभंगा जिला में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया धर्मपुर के शाखा प्रबंधक गुड्डू रजक को बुधवार की सुबह कुशेश्वरस्थान के सतीघाट बाजार स्थित किराये के आवास से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम में शाखा प्रबंधक को लेकर बैंक पहुंची। जहां उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक कागजात को खंगाला। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया धर्मपुर के शाखा प्रबंधक गुड्डू रजक समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी रामानंद यादव से 30 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। रामानंद यादव स्वयंसेवी संगठन का संचालन करते हैं। नाबार्ड प्रायोजित योजना में ऋण देने के लिए शाखा प्रबंधक ने सवा लाख रुपये की मांग की थी।

इसके बाद रामानंद यादव ने इसकी शिकायत निगरानी से की। शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम बुधवार की सुबह दरभंगा पहुंची और योजना के तहत जैसे ही रामानंद यादव ने शाखा प्रबंधक को 30 हजार दिया। वैसे ही वहां पर मौजूद निगरानी की टीम ने प्रबंधक को दबोच लिया। जिसके बाद निगरानी की टीम ने उन्हें लेकर बैंक गई और ऋण संबंधी अभिलेखों को जांच की। इसके बाद निगरानी की टीम ने बैंक प्रबंधक को अपने साथ लेकर निकल गई।

 

यह भी पढ़े

राजकीय प्राथमिक पाठशाला नरकातारी के 4 विद्यार्थियों का हुआ प्रतिष्ठति संस्थानों में दाखिला 

पूर्व राज्य मंत्री  छोटे लाल यादव की निधन

सर्वोच्च न्यायालय ने संशोधित आईटी नियमों के कार्यान्वयन पर क्यों रोक लगाई?

इंटरनेट की स्वतंत्रता से क्या मतलब है?

क्या आज भी बालिकाओं के जन्म को अभिशाप माना जाता है?

क्या आज भी बालिकाओं के जन्म को अभिशाप माना जाता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!