वाराणसी में पूरा हुआ बाढ़ प्रभावित खेतों का सर्वे, जल्द ही किसानों को मिलेगा मुआवज़ा – जिलाधिकारीी
श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को विकास भवन सभाकक्ष में जनपद के विकास कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बाढ़ की विभीषिका में अपने खेतों की लहलहाती फसलों को खो चुके किसानों के लिए राहत भरी बात की। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित खेतों का सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे रिपोर्ट बीमा कंपनी को भेजी जा चुकी है, जल्द ही प्रभावित किसानों को मुआवज़े की राशि उपलब्ध करवा दी जायेगी।
इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केंद्रों को सही रूप में संचालित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी निरीक्षण करते रहें और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जाल्हूपुर में निर्माणाधीन पशु शव दाह गृह 30 सितंबर तक पूर्ण कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प में छूटे प्राइमरी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र 20 सितंबर तक कार्य पूर्ण करा लें। कुछ सामुदायिक शौचालय निर्माण में शिथिलता पर सेक्रेटरी व एडीओ पंचायत की जवाबदेही तय कर करवाई करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा। साथ ही उन्होंने ओडीएफ प्लस को प्रभावी करने की बात कही। इसके लिए गांव में मार्निंग एक्टिविटी शुरू करें।
उन्होंने बताया कि जनपद में 69 हजार श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। 14 हजार लोगों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी ने इसे प्रतिमाह 1000 और लोगों को लाभान्वित करने का श्रम विभाग को लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में स्वनिधी के लाभार्थियों को भी जोड़ें। स्वरोजगार योजनाओं के प्रोजेक्ट इसी माह स्वीकृत कर युवाओं को ऋण उपलब्ध कराएं। मुद्रा योजना में 49 हजार लोगों को ऋण स्वीकृत हुए हैं।
=जिलाधिकारी ने जैविक खेती, मत्स्य पालन, औद्यानिकरण, मधुमक्खी पालन पर जोर दिया। इसी माह होने वाले “सेवा सप्ताह”, गरीब कल्याण मेला, आरोग्य मेला के आयोजन की तैयारी रखें और इनमें अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित करें।