बिहार के 18 जिलों में 15 दिनों में शुरू होगा जमीन का सर्वे,क्यों?

बिहार के 18 जिलों में 15 दिनों में शुरू होगा जमीन का सर्वे,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के 18 जिलों में जनवरी के अंतिम सप्ताह तक विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्य शुरू कर दिया जायेगा़ भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने इसकी तैयारी कर ली है़ निदेशक जय सिंह ने संबंधित जिलो के डीएम सह बंदोबस्त पदाधिकारियो को भी अपने- अपने जिले मे सर्वे पूर्व होने वाले कार्य शुरू कर देने के निर्देश दिया है.

इसके अलावा शिविर आदि को लेकर तैयारी रखने के दिशा- निर्देश जारी कर दिये दिये है़ं जिन क्षेत्रों मे कार्य किया जाना है, उनके चयन के लिए अंचल एवं गठित होने वाले शिविरो का निर्धारण भू अभिलेख एवं निदेशालय के नोडल पदाधिकारी की सलाह पर किया जायेगा़

इन जिलों में होगा विशेष सर्वे

राज्य मे विशेष सर्वेकण एवं बंदोबस्त का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाना है़ पहले चरण मे 20 जिलो मे सर्वे का कार्य शुरू किया गया था़ इन जिलो मे सर्वे का कार्य मंजिल के करीब पहुंचते ही सरकार ने बचे हुए 18 जिलाें पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज व नवादा मे भी विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शुरू करने की घोषणा कर दी है़

जनवरी से ही विशेष सर्वे एवं बंदोबस्त का दूसरा चरण शुरू करने के लिए 18 जिलों के डीएम को कहा गया है कि जिले मे बंदोबस्त कार्यालय स्वतंत्र रूप से चार कमरे और एक हॉल वाला बंदोबस्त कार्यालय बना लिया जाए.

राजस्व संबंधी आंकड़ों को एकत्रित करने का काम शुरू

बंदोबस्त कार्यालय को राजस्व संबंधी आंकड़ो को एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है़ अंचल में कुल राजस्व ग्रामों की संख्या, कितने गांवों का खतियान उपलब्ध है़ कितने गांव का खतियान उपलब्ध नही है़

कार्यालय के लिए सामानो की खरीद का काम शुर विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय के लिए कुर्सी, टेबुल, अलमारी आदि की खरीद के लिए मूल् निर्धारण किया गया है. इसके अनुसार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के लिए आठ हजार रुपये कीमत की टेबुल और पांच हजार रुपये मे कुर्सी खरीदी जायेगी़

कार्यालय के लिए टेबुल चार हजार तथा कुर्सी तीन हजार रुपये तक की होगी़ कार्यालय में लगाये जाने वाले एक पंखे की कीमत तीन हजार रुपये निर्धारित की गयी है़ 50 हजार की दो अलमारी और तीन हजार रुपये की पांच प्लास्टिक की कुर्सी की खरीद होगी़

Leave a Reply

error: Content is protected !!