सीवान जिले का नाम रोशन कर रही सूर्या भारद्वाज,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले का नाम रोशन कर रही हुसैनगंज प्रखंड के मचकना गांव निवासी जेपी पाठक की सुपुत्री सूर्या भारद्वाज एक उदयीमान और बेहद प्रतिभाशाली महिला क्रिकेट खिलाड़ी दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाज और दाएं हाथ से मध्यम क्रम की स्ट्रोक प्लेयर एक उपयोगी ऑलराउंडर जिसका चयन बिहार महिला T20 टीम में हुआ बेहद ही साधारण और दूर दूर तक कहीं भी खेल का कोई रिश्ता नहीं ऐसे परिवार से निकलकर अपने कठिन परिश्रम संघर्ष और कुछ कर गुजरने की जिद से यहां तक का सफर तय करती हुई.
यह युवा और होनहार खिलाड़ी अपने परिवार गांव और जिले का नाम रोशन कर रही है ईश्वर से प्रार्थना है की यह बेटी सिवान के साथ-साथ हिंदुस्तान का नाम रोशन करें आने वाले दिनों में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन के बल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सुशोभित करें ईश्वर से यही प्रार्थना है और मेरी मंगल कामना है जेपी पाठक एक साधारण से एलआईसी अभिकर्ता है और बहुत संघर्ष पूर्ण परिस्थिति में भी इस होनहार बिटिया के लिए बहुत आशा और उम्मीद रखते हैं इसके लिए भाई जेपी पाठक को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई बेटी ने देश का नाम रोशन करने को ठाना है हमारे घर की बेटियां हमारे कुल का नाम रोशन कर रही है.
इससे अब गौरव की बात क्या हो सकती है बहुत-बहुत बधाई बेटी तुम भारत को नेतृत्व दो मेरी यही अभिलाषा है सुखद भविष्य के लिए अंतर्मन की गहराइयों से स्नेह आशीष.
- यह भी पढ़े…..
- साढ़े सात महीनों में 11 मामलों की सीबीआइ जांच के आदेश,कहाँ?
- विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व समपार पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेल मंत्री से मिली सांसद
- पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने की बड़ी घोषणा.तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा भवन
- गांधी से बापू तक का सफर अप्रैल 1917 में शुरू हुआ, जिसका पहला स्टेशन चंपारण था,कैसे?