अमिताभ बच्चन से 5 करोड़ का चेक लेने वाले सुशील को मिला नीतीश से अपॉइंटमेंट लेटर, जानिए कहां मिली पोस्टिंग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) टीवी शो में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार अब बिहार सरकार के टीचर बन गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया। 2011 में कौन बनेगा करोड़पति टीवी प्रोग्राम में पांच करोड़ रुपए जीतने के बाद सुशील कुमार मशहूर हो गए थे। पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के सुशील कुमार रहने वाले हैं।
गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भी अपॉइंटमेंट लेटर दिया। KBC वाले सुशील बन गए टीचर नियुक्ति पत्र लेने के बाद सुशील कुमार ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2014 में बीएड करने के बाद पिछले साल एसटीईटी एग्जाम पास किए थे। उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोविज्ञान विषय के शिक्षक के पद पर चयन हुआ है। बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 119वीं रैंक हासिल हुई है।
बताया जा रहा है कि सुशील का चयन पूर्वी चंपारण जिले के लिए हुआ है। मोतिहारी के हनुमानगढ़ी के रहने वाले सुशील कुमार ने साल 2011 में सोनी टीवी के टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पांच करोड़ रुपए जीते थे। JDU नेता निखिल मंडल ने दी बधाई JDU नेता निखिल मंडल ने सुशील कुमार के फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये है कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार।
मुझे याद है वो एपिसोड, जिसमें जीतने की घोषणा होते ही सिर पर एक ग्लास पानी डाल लिए थे। फिर खबर आयी कि 5 करोड़ जीतने के बाद भी कुछ गलत निर्णय की वजह से बहुत कुछ अच्छा नहीं कर पाए।’आगे उन्होंने लिखा कि ‘फिर देखा कि सुशील जी बिहार में गौरैया को बचाने के मुहिम में लगे हुए हैं और कल देखा कि सुशील जी मुख्यमंत्री जी के हाथों से शिक्षक नियुक्ति पत्र ले रहे हैं।
जीवन के अच्छे और बुरे दिन दोनों का अनुभव है सुशील जी को, और सुशील जी ने कभी हार भी नहीं माना, ये भी तय है। खैर बधाई सुशील जी, आप जिस स्कूल में जाएंगे, कुछ अलग करेंगे और अपने ज्ञान के भंडार से बच्चों को भी अच्छी तालीम देंगे।
यह भी पढ़े
बच्चियों ने दिखाई कला, जमीन पर उकेरी रंगोली
माझा थाना की पुलिस ने ट्रक से मवेशी को किया बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार
लूट का विरोध करने पर एटीएस जवान को गोली मार घायल करने मामले का खुलासा, दो अपराधी हुए गिरफ्तार
अनिल कुमार मुखर्जी शिखर सम्मान 2024, से सम्मानित हुए राजेश राजा
श्रीनारद मीडिया ने कड़ाके ठंड को लकर जरूरतमंदों में बांटा कंबल