निलंबित किये गए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्मल, गंभीर आरोपों में हुई कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, नवादा (बिहार):
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लि. विद्युत आपूर्ति डिविजन नवादा के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता सहित कई संगीन आरोपों में इनपर कार्रवाई हुई है। निलंबन का आदेश अंडर सेक्रेटरी अरविंद कुमार द्वारा जारी किया गया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विद्युत आपूर्ति अंचल जमुई किया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि इस बड़ी कार्रवाई के पीछे उनके खिलाफ क्या शिकायत थी और शिकायतकर्ता कौन थे।
निर्मल कुमार अपने कार्यकलापों को लेकर पूर्व में भी विवादों में रहे थे। वारिसलीगंज में सहायक अभियंता रहते हुए अक्सर आरोपों के जद में रहा करते थे। नवादा में भी निर्मल कुमार पर रुपए लेकर जन समस्याओं का निपटारा करने सहित कई आरोप लगते रहे हैं। यहां तक उन्होंने पैसे कमाने के लिए सांसद, विधायक जैसे जनप्रतिनिधियों की भी बराबर उपेक्षा करते रहें है।जिस कारण विभाग को उनकी भी शिकायत झेलनी पड़ी है।
बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होना उनके कार्यालय के पहचान के बन गई थी। गलत तरीके से गांव की बिजली काट देने के बाद जोड़ने में रुपए मांगने का भी उन पर आरोप लगाया गया था। नवादा प्रखंड के कुरमा टोला रतनपुर के समाजसेवी संजय चौधरी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनके गांव की बिजली काट देने का आरोप लगाया था ।श्री चौधरी ने पत्र में लिखा था कि बिजली जोड़ने के भी रुपए मांगे जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने कार्यपालक सहायको को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सिवान को इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में उद्धमियोंं के साथ हुआ बैठक
सीवान डीएम ने महाराजगंंज अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
यूपी की प्रमुख खबरें – आई ए एस अधिकारियों का वी आर एस लेना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा
प्रखंड परिसर को हरा-भरा बनाये रखने के संकल्प के साथ हुआ पौधरोपण