सरकार के निर्देश का पालन करने वाले कटिहार के शिक्षक को निलंबित मुक्त करे : कमलेश्वर यादव
शिक्षकों ने सारण समाहरणालय में बोरी बेचो अभियान चलाया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार)
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर बिहार राज्य के हरेक जिला मुख्यालय पर कटिहार के निलम्बित शिक्षक मो.तमीजुदीन के समर्थन मे एवम सरकार के आदेशानुसार M.D.Mका खाली बैग ( बोरा) बेचो अभियान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ( गोपगुट) भवन समाहरणालय परिसर छपरा मे चलाया गया।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की सरकार के आदेशानुसार ही कटिहार जिले के शिक्षक मो.तमीजुदीन बोरा बेचने का काम कर रहे थे इसमे कही से भी सरकार की छवी धुमील नही हो रही थी।
जब शिक्षक अपने बजार से अंडा का बैग, आलु का बोरा, मसाले की टोकरी अपने बाइक पर ले जाता है तो सरकार की छवी धुमील नही होती है लेकिन जब एक शिक्षक सरकार के निर्देश का पालन करता है तो उसे निलम्बित कर दिया जाता है।
जब तक मो.तमीजुदीन को निलंबन मुक्त नही कर दिया जाता तब तक संघ आन्दोलन करता रहेगा।इस आन्दोलन मे दिलीप कुमार सिंह, मनोहर कुमार, अवधेश प्रसाद यादव, कुमार ललन सिंह, कृष्ण
राम, विजय कुमार, कमलेश सिंह, मदन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, सुधिर कुमार, अल्का रानी,बिकास कुमार बैठा,उपेन्द्र कुमार बैठा इत्यादी शिक्षको ने भाग लिया। अध्यक्षता अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के सम्मानित जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की।