पत्नी से अवैध संबंध का शक, ड्राइवर ने खलासी का काट दिया प्राइवेट पार्ट.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शक एक ऐसी बीमारी जो बसे बसाए घर को उजाड़ देती है. आपस में कलह पैदा करती है. शक की वजह से इंसान अपराध भी करने पर मजबूर हो जाता है. इसीलिए तो कहा जाता है कि इस दुनिया में हर मर्ज की दवा है, लेकिन शक की कोई दवा नहीं. वह भी अवैध संबंध जैसे रिश्तों पर तो शक सबसे भयानक होता है, जिसकी वजह से दो परिवार बिखर जाते हैं. कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है. जहां भागलपुर-हंसडीहा स्टेट हाईवे पर टेकानी गांव के पास बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के निवासी ट्रक खलासी का प्राइवेट पार्ट (गुप्तांग) काटने की खबर मिली. इस वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घायल खलासी का इलाज भागलपुर में हो रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के बाद ड्राइवर धनंजय यादव फरार हो गया. फिलहाल, गांव में दोनों परिवार के बीच तनाव के हालात बने है. घायल खलासी का इलाज भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के मायाबांध निवासी धनंजय यादव ने धारदार चाकू से अपने ही गांव के खलासी का गुप्तांग काटकर खलासी को लावारिस अवस्था में सड़क पर फेंक कर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल खलासी को रजौन पीएचसी में एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद खलासी की गंभीर स्थिति देख उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जहां स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि उसकी पत्नी से अवैध संबंध का शक होने पर धनंजय यादव ने मौका मिलते ही उसका गुप्तांग काटकर खलासी से बदला लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हे.
वहीं इस घटना से खलासी के परिजन काफी दहशत में हैं. इधर, खलासी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. काफी संख्या में खलासी के स्वजन वहां पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि धनंजय को यह शक था कि उसकी पत्नी का खलासी से अवैध संबंध है. इसी गुस्से में पहले तो धनंजय ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी फिर उसने खलासी को भी खूब पिटा. और बाद में उसका प्राइवेट पार्ट काटकर फेंक दिया. इस घटना के बाद खलासी काफी देर तक वहां छटपटा रहा.
- यह भी पढ़े…..
- महिला को मारने की कोशिश की, बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा, अस्पताल में भर्ती.
- जिले में 2 जुलाई को चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान
- प्यार ने तोड़ा धर्म का दीवार, घरवालों की रजामंदी से रुबीना-अंकित की हुई शादी
- अब सप्ताह में 3 दिन मरीजों को मिलेगी ई-संजीवनी ओपीडी सेवा
- क्या दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान में ब्लास्ट करने का था आतंकी मंसूबा?