शेख मझरिया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया में शनिवार की अहले सुबह हल्का चौकीदार की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने एक विवाहिता का शव शेख मझरिया स्थित उसके मैके से बरामद किया।
विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
उन्होंने बताया कि शव का शिनाख्त गुड्डू साह की पत्नी सुगापति देवी (21) वर्ष के रूप में की गयी है। जवकटिया नईडीह के गुड्डू साह की शादी मात्र आठ माह पहले शेख मझरिया में नगीना साह की पुत्री सुगापति के साथ हुई थी।उसका पति गुड्डू साह बाहर रहकर काम करता है।
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक गुड्डू एक सीधा साधा लड़का है।उसे कोई बाल बच्चा भी नही है।इधर सुगापति ने गर्दन में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।इंस्पेक्टर सह एसएचओ विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि मामले में कोई आवेदन नही मिला है।मामले की जांच होगी।
यह भी पढ़े
कर्ण नगरी में बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का कार्यक्रम।
आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल ले रहा है पैसे तो यहां कर सकते हैं शिकायत
जागरूकता शिविर में यौन शोषण पर दी गयी विशेष जानकारी