मोहनिया के SDM के ठिकानों पर SVU की छापेमारी
मोहनिया, पटना और बेतिया में शुरू हुई जांच, भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुई है FIR
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भ्रष्टाचार मामले में कैमूर जिले के मोहनिया सब डिवीजन के SDM सत्येंद्र प्रसाद पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने अपना शिकंजा कसा है। एक साथ इनके तीन ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार की सुबह शुरू हुए इस कार्रवाई की जानकारी SVU की तरफ से दी गई है।
दरअसल, SDM के खिलाफ लगातार राज्य सरकार को सरकारी पद का दुरुपयोग किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद ही SVU को जांच की जिम्मेदारी दी गई। तब इंटरनल तरीके से SDM के खिलाफ जांच हुई। जिसमें आरोप सही पाए गए।
इसके बाद ही SVU ने SDM सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में धारा 13(1)(बी) आर/डब्ल्यू 13(2) आर/डब्ल्यू 12 के तहत केस दर्ज किया। इस FIR को पटना में 31 मई को दर्ज किया गया है। इस केस में IPC की धारा 120बी का भी इस्तेमाल किया गया है। शुरुआती जांच में SDM के खिलाफ 84,25,006 आय से अधिक संपत्ति होने के सबूत मिले हैं।
SVU की मानें तो सत्येंद्र प्रसाद सरकारी नौकरी में अलग-अलग पदों पर रहे हैं। इसका दुरुपयोग कर अवैध रूप से उन्होंने भारी संपत्ति अर्जित की है। जो उनकी आमदनी से कहीं अधिक है। उनकी चल और अचल संपत्ति पटना व बेतिया सहित दूसरे स्थानों पर होने की संभावना है। इसी कारण से स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से उनके ठिकानों को खंगालने के लिए सर्च वारंट लिया गया। इसके बाद ही पटना, बेतिया व कैमूर में मोहनिया स्थित SDM ऑफिस व उनके सरकारी आवास की तलाशी ली जा रही है।
यह भी पढ़े
गुठनी में हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में बिजली ऑफिस में तोड़फोड़:रिचार्ज के बाद अधिक राशि काटने का आरोप
ASCI Guidelines: विज्ञापनों में कम नंबर पाने वाले छात्रों को असफल के रूप में न दिखाएं
बीपीएससी ने निकाली शिक्षक भर्ती की वैकेंसी, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन