महावीरी विजयहाता में स्वालम्बी पूर्व छात्रों (एल्युम्नाई) का सम्मेलन कल 12 जनवरी को
सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गौरव माने जाने वाले विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में विद्यालय के स्वावलंबी पूर्व छात्रों यानि एल्युम्नाई के आगामी 12 जनवरी को आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारियाँ पूरी हो गई हैं।
कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक एवं प्रभारी प्रधानाचार्य मंगलदेव राय तथा पूर्व छात्र-परिषद् प्रमुख अजीत कुमार ओझा ने बताया कि इस एकदिवसीय सम्मेलन को स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें विद्यालय के केवल वैसे पूर्व छात्र-छात्राएं भाग लेंगे जो स्वावलंबी हो चुके हैं, यानि जो किसी सरकारी या निजी सेवा में अथवा स्वयं के किसी व्यवसाय आदि में लगकर अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं।
प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने कहा कि विद्यालय के लिए हमारे पूर्व छात्र अमूल्य परिसंपत्ति (एसेट्स) की तरह हैं, क्योंकि उनके क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों से ही विद्यालय समाज में प्रतिष्ठित एवं प्रामाणिक बनता है।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर अपराह्न 12.30 बजे औपचारिक कार्यक्रम आरंभ होगा, जिसका उद्घाटन एवं मुख्य उद्बोधन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के माननीय अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
सभी पूर्व छात्रों को कार्यक्रम हेतु आमंत्रण पत्र भेजा गया है तथा दूरभाष से भी संपर्क किया जा रहा है। विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी की इसमें सक्रियता उल्लेखनीय है। इनमें रामनाथ सिंह, राकेश वर्मा, सरोज मिश्र, शंभुनाथ तिवारी, मनोज सिंह, हरिराम शर्मा, योगेन्द्र राय, सत्येंद्र सिंह, देवानंद श्रीवास्तव, अमन पांडेय, दिलीप कुमार झा, आशुतोष पांडेय, मनोज पाठक, संजय सिंह, अनीता आचार्या, सन्नी पांडेय, अशोक सिंह आदि विभिन्न दायित्वों में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लगे हुए हैं। विद्यालय के कर्मचारियों की भूमिका भी प्रभावी एवं सराहनीय है।
यह भी पढ़े
गांधी मजहरुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर की गयी बैठक
वाराणसी में राजातालाब पुलिस चौकी के पास सर्राफ की दुकान से चोरी की कोशिश
कैफ क्रिकेट एकेडमी टीम ने सोनपुर को हराकर फाइनल में स्थान किया पक्का
अचानक गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा
सीवान से थावे के बीच चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन
कटिहार में सरपंच का बेटा निकला स्मैक के कारोबारी
World Hindi Day: नये भारत-सशक्त भारत का आधार हिन्दी है,कैसे ?
तमिलनाडु में राज्यपाल और सरकार के बीच के विवाद का क्या कारण है ?