अदला बदली सह पुस्तक संग्रह कार्यक्रम का शुभारम्भ
श्रीनारद मीडिया, महाराजगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा ग्राम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पुस्तक अदला बदली सह पुस्तक संग्रह कार्यक्रम का शुभारम्भ जो रघुबीर सिंह सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित है के क्रम में जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर अमलोरी सरसर निवासी शशिभूषण सिंह के शिक्षक पुत्र सोमेश्वर द्वारा पुस्तकों की श्रृंखला रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति को भेट की गई।
पुस्तकों को लेकर चर्चा करते हुए पुस्तकालय के मानद सदस्य कुमार राजकपूर शिक्षक ने बताया कि पुस्तक संग्रह सह अदला बदली कैंप का शुभारंभ हुआ है जो आगामी तीस अप्रैल तक चलेगा वैसे इस कार्यक्रम कार्यान्वयन का कार्य जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाना है जिसकी जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
श्री कपूर ने बताया कि पुस्तकालय सह वाचनालय समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम पुस्तक संग्रह सह अदला बदली कैंप प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाना है । आज जिस तरह से सहयोग का शुभारंभ हुआ लगता है कि आने वाले दिनों में कार्यक्रम की स्वीकार्यता सभी स्तर से होगी।
वैसे पुस्तकालय सह वाचनालय समिति पुस्तक संग्रह कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हैं जिस बंधु सखा जो पुस्तक उपहार स्वरूप भेट करना चाहते हैं समिति द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़े
श्रद्धेय प्रकाश लाल जी को जन्म जयंती पर योग जागरूकता प्रभात फेरी निकाल कर दी पुष्पांजलि
अमनौर में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना घर विहीन परिवारों को कम, पक्का मकान वाले को मिला है अधिक
निक्षय मित्र योजना के तहत मांझी प्रखंड क्षेत्र के 41 टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार हुआ वितरण
बुआ के घर गए युवक की गोली मारकर हत्या
मशरक की खबरें : गोपालवाड़ी में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ