स्वर्णा सब-वन है किसानों के लिए वरदान,14 दिनों बाद भी डूबे रहने पर भी बच जायेगा धान

स्वर्णा सब-वन है किसानों के लिए वरदान,14 दिनों बाद भी डूबे रहने पर भी बच जायेगा धान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के कृषि कार्यालय, बड़हरिया के ई- किसान भवन में शनिवार तक कुल 150 कुंतल बीज वितरण किया जा चुका है। जिसमें शनिवार को 50 कुन्तल स्वर्णा सब-वन प्रभेद का बीज का वितरण किया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल के आदेशानुसार बड़हरिया प्रखंड में अनुदानित दर पर 250 कुन्तल बीज वितरण करने का लक्ष्य है।जिसमें शुक्रवार 110 कुन्तल बीज स्वर्णा सब-वन प्रभेद का आया है।

स्वर्णा सब-वन धान का प्रभेद अनुदानित दर पर दिया जा रहा है।यह ऐसा प्रभेद है जो 14 दिनों तक पानी में डूबे रहने बाद भी सूखता नहीं है।बल्की पानी के जलस्थर के साथ ही उसे बढने मे मदद मिलती है।अगर पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ता है तो फसल पानी में डूब जाती है।

लेकिन यह न तो पिला पढती है ।और न ही सूखती है।पानी जैसे ही खेत मे कम होता है।फसल पुनः अपना विकास प्रारंभ कर देती है।धान का यह प्रभेद 135 से 140 दिन में तैयार हो जाता है।बिचडा 15 जून तक डालने का उत्तम समय है। बिचड़ा डाने के बीस दिन बाद इसकी रोपाई कर देनी चाहिए।

बीज वितरण के दौरान प्रभारी बीज वितरण पदाधिकारी सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा, कुमार रामू तथा पंचायत के कृषि समन्यवक मनोज कुमार मिश्रा,नौसाद अहमद, उमेश सिंह, रामजन्म सिंह, कामतानाथ सिंह, बृजेश पाठक, किसान सलाहकार बच्चालाल प्रसाद,दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।इस मौके पर 50 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े

जिसे हम साधारण समझते हैं वही सद्गुरु परमात्मा है : अनुराग शास्‍त्री 

अवैध आर्म्स की बरामदगी में पुलिस ने अपराधी मंगल राम को  किया  गिरफ्तार

फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

टडवाँ परसिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी

Raghunathpur: जानलेवा हमला करने के मामले में दो पर हुआ प्राथमिकी दर्ज

अफ़सरशाही के दौर में रेलवे से बेदाग़ सेवानिवृत्त होना बड़ी बात : डाॅ.ऐनुल बरौलवी

राम नाम के प्रभाव से हलाहल विष भी शिव के लिए अमृत बन गया : पवनदास शास्त्री

सारण जिला मे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का होगा विस्तार : डॉo बी के सिंह

बीजेपी  कार्यकर्ताओं ने  डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

आरएसएस किसी मंदिर के लिए कोई आंदोलन नहीं करने वाला–मोहन भागवत.

Leave a Reply

error: Content is protected !!