ब्रह्म विद्या योग संस्थान द्वारा नव वर्ष पर निकाला गया स्वर्वेद भव्य शोभायात्रा
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
हिंदुओं का नव वर्ष अब शुरू हो गया है इस अवसर पर ब्रह्म विद्या बिंहगम योग संस्था के प्रणेता महर्षि सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के आदेश अनुसार आज दिनांक 4 1 2024 को सारन जिला के गरखा क्षेत्र के जलाल बसंत पंचायत अंतर्गत मोहरमपुर गांव से प्रोफेसर नंदकुमार यादव के आवासीय परिसर से एक विशाल शोभायात्रा विहागम योग्य संस्था के माध्यम से निकल गया, जिसमें हाथी घोड़े तथा विवेगम योग संस्था का बैनर एवं पताका लिए हुए संस्था के सदस्य विश्व शांति एवं भाईचारे के भावना को लोगों तक पहुंचाने हेतु एक शोभायात्रा निकाली गई ।
इस शोभा यात्रा में महिलाएं हाथों में कलश लिए हुए तथा ब्रह्म विद्या विहगम संस्थान से जुड़ी हुई आध्यात्मिक संदेशों भारत किताब लिए कतर्वत तरीके से जलाल बसंत पंचायत अंतर्गत कई गांव जिसमें बंगारी ,जगदीश, नारायणपुर, रहमपुर, होते हुए पुनः मोहरमपुर पेक्स गोदाम के पास आकर सम्पन्न हुआ सद्गुरु सदाफल देवजी महाराज के स्लोगन एवं उनके कार्य सिद्धि को जन-जन तक पहुंचाना एवं शांति का संदेश देना है ।
उनका मूल्य मकसद रहा सनातन धर्म के उत्थान एवं सर्व समाज की कल्पना के लिए इस तरह का आयोजन इस संस्था द्वारा समय-समय पर किया जाता है उक्त बातें प्रोफेसर नंद कुमार यादव ने कहा इस कार्यक्रम में संत समाज से जुड़े प्रोफेसर नंद कुमार यादव भुनेश्वर सिंह ब्रह्मानंद सिंह उदय प्रताप प्रसाद डॉक्टर कृष्ण प्रसाद बृजमोहन कुमार प्रिंस कुमार राजेश कुमार सुनील कुमार रवि कुमार रविंद्र कुमार आदि कई गणमान्य लोग एवं सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद थी ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : तीसरे दिन भी सरकारी स्कूलों में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
वाहन जांच के दौरान 22.66 लाख नगद और डेढ़ किलो चांदी के जेवर बरामद, एक हिरासत में
मनोज संकल्प को लायंस जिला 322 E का कैबिनेट कोषाध्यक्ष बनाया गया
बिजली बिल से बना ली फर्जी जीएसटी आइडी, फर्जी किरायानामा बना लगायी करोड़ों की चपत
पटना में वकील के घर बदमाशों ने फेंका बम, धुआं-धुंआ हुआ इलाका