बड़हरिया में छह पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण, डॉ सरफराज निर्विरोध बने उपमुखिया

बड़हरिया में छह पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण, डॉ सरफराज निर्विरोध बने उपमुखिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की देखरेख और पर्यवेक्षिका वरीय उप समाहर्ता अनुराधा की उपस्थिति में बड़हरिया प्रखंड की छह पंचायतों के मूखिया, सरपंच सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया गया। उसके बाद उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव किया गया। चुनाव में माधोपुर पंचायत में डॉ मिर्जा सरफराज को निर्विरोध कर लिया गया।

उसी प्रकार कोईरीगांवा पंचायत में शमीम अख्तर को निर्विरोध उपसरपंच चुन लिया गया। वहीं कोइरीगांवा पंचायत में उपमुखिया पद पर मनोज कुमार प्रसाद, बालापुर पंचायत में सरवरी खातून, सदरपुर में सुजीत कुमार,नवलपुर में रंजीत सिंह उरा मुन्ना सिंह और तेतहली में फजले बारी उपमुखिया निर्वाचित हुए।

वहीं माधोपुर में नवाब आलम, बालापुर मे अंजू देवी,सदरपुर में सबीउल्लाह और तेतहली में बाबूद्दीन अहमद को उपसरपंच चुना गया। जबकि नवलपुर पंचायत में साबरीन खातून लाटरी के जरिये उपसरपंच पद पर कब्जा जमाया।

इस मौके मुखिया शबाना परवीन, राजकली देवी,सरस्वती देवी,सबील अहमद, रविशंकर यादव और देवांती देवी के साथ सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, सुनयना देवी, नयन कुमारी देवी, अनवरी खातून, बदरून निशा और रमेश साह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

समर्थक नवनिर्वाचित उपमुखिया और उपसरपंच के इंतजार में घंटों बैठे रहे। कोईरीगांवा से उपमुखिया पद मनोज कुमार प्रसाद की जीत पर वार्ड सदस्यों और समर्थकों ने मुखिया राजकली देवी और उपमुखिया मनोज प्रसाद का फूल-मालाओं से जमकर स्वागत किया।

ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण और चुनाव का कार्य का तीसरा दिन था। मालूम हो कि 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शपथ ग्रहण और निर्वाचन का कार्य चलेगा। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि 30 दिसंबर तक शपथ ग्रहण और चुनाव का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा।

मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे, कार्यपालक सहायक नागेंद्र मांझी, ब्रजभूषण प्रसाद आशुतोष कुमार मिश्र, द्वारिका राम, सुनील कुमार, अनिल सिंह, भरत प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सम्हौता पंचायत के उप मुखिया ब्रजेश सिंह निर्विरोध निर्वाचित

दहेज में स्कार्पियों  नहीं मिलने पर ससुराल वाले महिला को घर से निकाला

गोपालगंज में दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर में मरीजो का हुआ इलाज

अब 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक बच्चों का होगा टीकाकरण, संक्रमण के खिलाफ मजबूत होगी लड़ाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!