सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष पर कारवाई को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
श्रीनारद मीडिया, शेखपुरा, (बिहार):
शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के चरिहाडी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने सैयद अरशद नसर ने नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम पर कारवाई किये जाने को लेकर आवेदन पत्र राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सहित अन्य वरीय अधिकारी को स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से आवेदन पत्र भेजा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता शेखपुरा नगर थाना अध्यक्ष पर पुलिस अत्याचार के खिलाफ आवेदन पत्र भेजा गया है।
गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के चढ़ियारी गांव निवासी सैयद अरशद नसर ने आवेदन पत्र में शेखपुरा टाउन थानाध्यक्ष विनोद राम पर इंसाफ मांगने पर गलत तरीके से रेप का आरोप लगवाकर उन्हें जबरन मारपीट कर गलत तरीके से केस में फंसा कर जेल भेज देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय अधिकारी को जांच कर थानाध्यक्ष पर कारवाई की मांग किया है। सामाजिक कार्यकर्ता ने इस संबंध में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति,केंद्रीय गृहमंत्री,अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, उपराष्ट्रपति,लोकसभा अध्यक्ष, सभापति राज्य सभा,केंद्रीय गृह सचिव नई दिल्ली, मुख्यमंत्री बिहार,उप मुख्यमंत्री बिहार,मुख्य सचिव बिहार,पुलिस महानिदेशक बिहार,अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष बिहार विधानसभा, गृह सचिव बिहार,सभापति बिहार विधान परिषद, लोकायुक्त बिहार,डीआईजी मुंगेर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा है।
यह भी पढ़े
महाराणा हीरो के कैशियर से हुए लूट कांट में तीन गिरफ्तार
भाकपा माओवादी का रिजनल कमांडर ने किया सरेंडर:15 लाख का है इनामी
डीएवी पब्लिक स्कूल पंजवार में 12 से 15 फरवरी तक होगा विशेष नामांकन शिविर का आयोजन
पटना में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने 4 लोगों को मारी गोली