“तबला सम्राट” पद्मभूषण स्वर्गीय पंडित सामता प्रशाद मिश्र उर्फ गुदई महाराज जी स्मृति में
तालांजली और सुबह ए बनारस के तत्वाधान में
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी,31 मई (बुधवार) 2023 का आयोजन अस्सी घाट के प्रागंण में पदम भूषण पं• सामता प्रसाद मिश्र जी उर्फ गुदई महाराज जी की 29वीं पुण्यतिथी के अवसर पर संगीतमय आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ• राजेश्वर आचार्य जी और विशिष्ठ अतिथि पं• पुरन महाराज जी का स्वागत डॉ• रत्नेश वर्मा जी ने किया ।दीप प्रज्वलन करके पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य ,पंडित पूरण महाराज जी ,शशिकांत वर्मा ने इस कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कु• अभिनंदन केशरी ने गणेश श्लोक से की , पदम भूषण पं• सामता प्रसाद मिश्र उर्फ गुदई महाराज जी के प्रपौत्र कान्हा मिश्र की रही जिसमे इन्होंने तीन ताल प्रस्तुत किया , तालांजली के शिष्यगणों द्वारा राग मेघ मल्हार और राग पीलू में एक दादरा प्रस्तुत किया , पदम विभूषण पं• किशन महाराज जी की पोती कुमारी अवंतिका महाराज का एकल तबला वादन हुआ जिसमे सारंगी पर श्री अनीश मिश्र जी ने संगत किया, कुमारी ईहा पौल जी की रही जिसमे उन्होंने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीत मीठे बोल बोल बोल पायलिया जो महाराज जी द्वारा तबला बजाया गया है इसपे इन्होंने नृत्य किया।
मुंबई से आए हुए पं• मंगल मिश्र जी ने राग पुरिया कल्याण में बंदिश और एक बनारसी चैता व एक भजन प्रस्तुत किया इनके साथ तबले पर पं• मंगला प्रसाद मिश्र जी व हरमोनियम पर पं• पंकज मिश्र जी ने संगत किया और महाराज जी की परपौत्री कुमारी आलिशा मिश्र जिसमे इन्होंने तीन ताल प्रस्तूत करके कार्यक्रम का समापन हुआ। साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन संचालिका श्रीमती सीमा केशरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पं• गौरव मिश्र जी ने किया इस कार्यक्रम में श्याम केशरी, पंडित मंगला प्रसाद मिश्र,उद्भव केशरी,पंडित अंशुमान महाराज भी उपस्थित रहे