रघुनाथपुर के कड़सर में दीपावली के दिन निकली झांकियां
मां लक्ष्मी,श्री गणेश,श्रीराम,लक्ष्मण व माता सीता की महिलाओं ने उतारी आरती
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के कड़सर गांव में शुभ दीपावली के दिन “नवयुवक सेवा समिति” के बैनर तले झांकियां निकाली गई।
रथों पर सवार मां लक्ष्मी,श्रीगणेश,मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम,माता सीता व अनुज लक्ष्मण की झांकियो को महिलाओं ने पूजा अर्चना की और आरती उतारी।
कहते है कि प्रभु श्रीराम वनवास खत्म होने के बाद जब सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या आए थे तब नगरवासियों ने दीप जलाकर अपने राजा राम का स्वागत किया गया था।उसी कड़ी में कड़सर गांव में भी भगवान का स्वागत किया गया।
मौके पर उपेन्द्र सिंह शिक्षक,पवन कुमार पाण्डेय,अनुज कुमार रुदल सिंह,रंगीला साह ,राजन कुमार ,गुड्डू पाण्डेय ,चन्दन कुमार , अंकित सिंह, संदीप गुप्ता, रोहित कुमार, पुनीत कुमार सहित अन्य
यह भी पढ़े
बांका में पुलिस कस्टडी से अपराधी छोटू यादव फरार
दीप जला रहे युवक के सिर में अपराधियों ने मारी गोली, रेफर
रामनगर में श्रीमती इंदिरा गांधी साहस वीरता और संघर्ष की प्रतिमूर्ति थी
छोटी दिवाली पर श्रीकृष्ण, मां काली और यमराज की पूजा का क्या महत्व है?
सेना पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादी मारे गए,कैसे?
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया